-
Advertisement
कड़ाके की ठंड में विद्युत जामवाल ने किया अभ्यास, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग
‘खुदा हाफिज’ के अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal), जो एक कलारिपयाट्टू विशेषज्ञ, स्टंटमैन और एक्शन कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्वास को नियंत्रित करने के लिए क्रियाओं की एक श्रृंखला करते हुए दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें:बॉलीवुड में शाहरुख खान के 30 साल हुए पूरे, नई लुक का पोस्टर जारी
अभिनेता को कड़ाके की ठंड से अपने कंधों पर बर्फबारी की चोट के निशान के साथ देखा गया। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो उन्होंने साझा किया कि हर मार्शल (Martial) कलाकार को शारीरिक क्षमताओं के विभिन्न स्तरों को हिट करना पड़ता है और इस तरह का ध्यान एक नए क्षेत्र को खोलने का उसका तरीका है।
Kalaripayattu says…There is a Yogi within waiting to rise..#ILiveLikeVidyutJammwal #ITrainLikeVidyutJammwal #Kalaripayattu #HimalayanYogi #BreakingBarriers pic.twitter.com/4ZS5FA6sWh
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) June 27, 2022
विद्यत ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा जैसे कि कलारिपयाट्टू (Kalaripayattu) ने कहा कि कि योगी उठने के इंतजार में है। इस वीडियो को अब तक 13.8 हजार व्यूज मिल चुके हैं। वह जल्द ही तीन घंटे का एक विस्तृत वीडियो जारी करेंगे कि कैसे मन के माध्यम से श्वास और श्वास के माध्यम से मन को नियंत्रित किया जाए। यह उनके यूट्यूब चैनल पर आएगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आगामी फिल्म ‘खुदा हाफिज अध्याय 2-अग्नि परीक्षा’ 8 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी। इसके अलावा एक्टर ‘आईबी 71’ और ‘शेर सिंह राणा’ में जल्द ही दिखाई देंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…