-
Advertisement
समुद्र में फटा ज्वालामुखी, सैटेलाइट तस्वीरों में कैद हुआ दिल दहलाने वाला मंजर
पॉलिनेशियन देश टोंगा (Tonga) आईलैंड पर शनिवार को समुद्र के अंदर भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट (Volcano Eruption) हो गया। समुद्र के अंदर ज्वालामुखी फटने के बाद हालात चिंताजनक हो गए हैं। कई पड़ोसी देशों तक ज्वालामुखी विस्फोट की आवाज सुनी गई। सोशल मीडिया पर शाम के बाद से ही इस घटना के वीडियो और सैटेलाइट (Satellite) तस्वीरें खूब शेयर की जा रही हैं, जिनमें बेहद खतरनाक मंजर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें-इन देशों में वैलिड है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, बेफिक्र होकर करें ड्राइव
वीडियो में विस्फोट के बाद समुद्र किनारे बसा इलाका पूरी तरह पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है। ये विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे निकलने वाली राख का गुबार आसमान में 20 किलोमीटर दूर से भी नजर आया। बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी विस्फोट के वक्त टोंगा में राख और पत्थरों के छोटे टुकड़ों की बारिश हुई। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद सुनामी (Tsunami) का अलर्ट जारी किया गया है।
The ongoing eruption of Tonga's Hunga Tonga volcano appears to be the most powerful and violent eruption of the 21st century. pic.twitter.com/VK0A1kQUSq
— Colin McCarthy (@US_Stormwatch) January 15, 2022
बता दें कि इस ज्वालामुखी विस्फोट के बाद अमेरिका (America) और जापान (Japan) ने पैसिफिक कोस्टलाइंस पर मौजूद लोगों को तट से जितना हो सके, उतनी दूर जाने की सलाह दी है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग सहम गए हैं।. फिलहाल इन लहरों के कारण हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है और ना ही किसी के हताहत होने की कोई जानकारी मिली है।
ट्विटर पर ये वीडियो @US_Stormwatch नामक अकाउंट से शेयर की गई है। वीडियो की कैप्शन में लिखा गया है कि टोंगा के हुंगा टोंगा ज्वालामुखी का चल रहा विस्फोट 21वीं सदी का सबसे शक्तिशाली और हिंसक विस्फोट प्रतीत होता है। वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।