- Advertisement -
आजकल सोशल मीडिया पर शादी की कई सारी वीडियो वायरल (Viral) होती रहती हैं। इन वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की दोस्तों की मौज-मस्ती भी दिखाई देती है। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट पर शादी की एक मजेदार वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक लड़की के दोस्त उसे शादी के जोड़े में तैयार हुआ देखकर कुछ ऐसा करते हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन पूरी तरह से तैयार हुई होती है। इसी बीच उसके कुछ दोस्त ब्राइडल रूम के बाहर आते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन जैसे ही ब्राइडल रूम का दरवाजा खोलती है ऐसे ही उसके दोस्त उसे देखकर होश उड़ा देने वाले रिएक्शन देते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन को देखते ही दुल्हन के कुछ दोस्त जमीन पर गिर जाते हैं, कुछ पीछे की तरफ भागने लगते हैं और कुछ जोर-जोर से हंसने लगते हैं। दोस्तों की ये मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @wedabout नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है उन्हें टैग करिए जो ज्यादा ड्रामा करना पसंद करते हैं। वहीं, वीडियो के ऊपर एक कैप्शन में लिखा है जब आपके दोस्त हद से ज्यादा ही कर बैठते हैं। वीडियो को अब तक 62.4 हजार व्यूज मिल चुके हैं और बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा हम लोग भी अपने दोस्त की शादी में ऐसा ही ड्रामा करने वाले हैं।
- Advertisement -