-
Advertisement

महिला ने एक ही समय में चखे दो अलग-अलग स्वाद, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Last Updated on May 14, 2022 by sintu kumar
आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। इन वीडियो में कई बार बहुत ही अनोखी चीजें देखने को मिल जाती है। हाल ही में ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुई है, जिसमें एक महिला ने अपनी दो हिस्सों में कटी हुई जीभ दिखाकर सबको हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें- झरने के नीचे नहाने बैठा था शख्स, ऊपर से अचानक गिरा सांप, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, इस महिला का नाम ब्रायना मैरी शिहादेह है। ब्रायना कैलिफोर्निया की एक ड्रेडलॉक कलाकार हैं, जिन्हें शरीर में बदलाव करने का शौक हैं। वायरल वीडियो में ब्रायना अपनी कटी हुई जीभ के साथ एक ही समय में दो ड्रिंक्स का स्वाद लेते हुए नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि ब्रायलना ने सर्जरी से अपनी जीभ को अलग कर दिया था और अब वे एक ही समय में दो अलग-अलग चीजों का स्वाद ले पा रही हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रायलना एक गिलास में पानी और दूसरे में स्प्राइट डालती हैं और फिर उन्हें एक साथ चखती हैं। दरअसल, वो अपनी जीभ के दोनों हिस्सों को अलग-अलग गिलास में डालती हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @flower.friendly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा आप पहले दिन कौन से दो फ्लेवर ट्राई करेंगे? वीडियो को अब तक 196 हजार व्यूज और 13 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, बहुत सारे लोग वीडियो पर कॉमेंट भी कर रहे हैं।