-
Advertisement
महिला को नदी किनारे सेल्फी लेना पड़ा महंगा, नाचते-नाचते हुआ कुछ ऐसा, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। वहीं आजकल सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर रील्स (reels) वीडियो बनाने का काफी ट्रेंड चला हुआ है। आज कल लोगों में सेल्फी लेने का भी काफी क्रेज देखा जा रहा है। इन दिनों इंस्टाग्राम (instagram) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहै है।
यह भी पढ़ें: ये वीडियो देखकर आपको भी अपनी मां हाथो हुई अपनी पिटाई याद आ जाएगी
https://www.instagram.com/p/CXJBjsxjsH3/
वायरल वीडियो (viral) में एक लड़की नहर के किनारे सेल्फी लेते हुए वीडियो बनाती हुई नजर आ रही है। वीडियो में एक लड़की नीले रंग की ड्रेस पहने हुए अलग-अलग पोज में सेल्फी लेते-लेते नाचने लग जाती है। डांस करने के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह नहर में जाकर गिर जाती है। पानी में गिरने के कारण लड़की का मोबाइल और ड्रेस पूरी तरह से खराब हो जाती है। लड़की के नहर में गिरने के बाद उसके चेहरे का एक्सप्रेशन बिल्कुल बदल जाता है। वहीं, जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ वैसे ही लोगों ने अपनी प्रक्रिया देने शुरू कर दी। इस वीडियो को इंस्टाग्रम पर हेपगुल5 (hepgul5) नाम के पेज ने शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब शेयर और लाइक किया जा रहा है। फिलहाल, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वीडियो कहां का और कब की है।