-
Advertisement
INDIAvsWI: वार्म अप मैच में भी नहीं चला विराट का बल्ला, टीम में चिंता
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दौरे पर गई टीम इंडिया (Indian Tour of West Indies) के अग्रणी बल्लेबाजों की पुरानी कमजोरी आपसी वार्म अप मैच में ही सामने आ गई है। 12 जुलाई को पहले टेस्ट मैच से पहले खेले गए आपसी वार्म अप मुकाबले में (Mutual Warmup Match) कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) की ऑफ स्टंप से बाहर जाती कमजोरी फिर उभरकर सामने आ गई। रोहित शर्मा जहां 24 रन बना सके, वहीं विराट कोहली महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।
भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस के लिए इंट्रा-स्क्वाड मैच खेला जिसमें एक तरफ रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली तो वहीं दूसरी ओर अश्विन ने कप्तानी की। इस वार्मअप मैच में रोहित शर्मा XI में विराट कोहली, शुबमन गिल, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ी शामिल थे। दूसरी ओर, अश्विन की प्लेइंग XI में रवींद्र जड़ेजा, सिराज। नवदीप सैनी और उनादकट जैसे गेंदबाज शामिल थे।
अश्विन XI के साथ हुए अभ्यास मैच में जायसवाल ने शानदार 54 रन की पारी खेली तो वहीं रोहित शर्मा ने 24 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली 3 और गिल ने 27 रन ठोके। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि अक्षर पटेल ने मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। पटेल ने 63 गेंद पर 35 रन बनाए। रहाणे ने 49 गेंद पर 28 रन की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजों में उनादकट को 3 विकेट, सिराज को 1 विकेट मिला।
कोहली का फॉर्म बन सकता है परेशानी
मैच में कोहली केवल 3 रन ही बना सके। मैच में कोहली को जयदेव उनादकट ने अपनी बाहर जाती हुई गेंद रप किंग कोहली को चकमा दिया और स्लिप में कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई थी। दरअसल, हाल के समय में कोहली बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला अड़ाने के चलते कई दफा आउट हुए हैं। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी कोहली स्लिप में आउट हुए थे। अब जब टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। उससे पहले वार्म अप मैच में कोहली का इस तरह से आउट होना भारतीय टीम के लिए यकीनन चिंता का विषय है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
यह भी पढ़े:दिलीप ट्रॉफी में रिंकू सिंह का धमाल, बोर्ड के चयनकर्ताओं को दिया करारा जवाब