-
Advertisement
विराट कोहली शुरू में क्यों कर रहे थे स्लो बैंटिंग, जानिए क्या बताई वजह
दिवाली (Diwali) वाले दिन टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर एक किस्म का दिवाली गिफ्ट ही दिया। इस बात के लिए भारत में जश्न का माहौल रहा तो वहीं पाकिस्तान में मायूसी देखी गई। जिस कदर मैच की स्थिति बनी हुई थी उसमें सभी धड़कनें रुकी हुई थीं। आखिरी ओवर ने विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऐसा कमाल कर दिखाया कि विश्व भर में उसके कई फैन हो गए। विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (T20 International cricket career) की एक बेहतरीन पारी खेली। विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। विराट कोहली के प्रयास से ही भारत ने 160 रनों का लक्ष्य पूरा किया। वहीं डराने वाली बात यह थी कि टीम इंडिया 31 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गिरा चुका थी। इस विकट परिस्थिति से विराट कोहली ने ही भारत को बाहर निकाला। भारत ने इस मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल (KL Rahul, Rohit Sharma, Suryakumar Yadav and Axar Patel) का विकेट जल्दी गंवा दिया था।
यह भी पढ़ें:टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान से लिया बदला-चार विकेट से हराया
इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की मगर शुरुआत में वह बहुत स्लो बल्लेबाजी कर रहे थे। एक स्टेज तो ऐसी भी आई कि 21 गेंदों पर 12 रन बनाकर खेल रहे थे। इसकी वजह अब विराट कोहली ने बताई है कि आखिर वह क्यों स्लो बल्लेबाजी (Batting) कर रहे थे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि जब मैं 21 गेंदों पर खेल रहा था तो मुझे लगा कि मैं इस खेल में कहीं कुछ गलत कर रहा हूं। मैं गेंद को गैप में भेजने के लिए सफल नहीं हो पा रहा था। लेकिन जब आपके पास अनुभव होता है और आप बल्लेबाजी के महत्व को समझते हैं तो आप ऐसी स्थिति से बाहर आ जाते हैं और कठिन परिस्थिति से टीम को बाहर निकलना ही मेरा रोल रहा है। मुझे पता है कि मैं पारी के अंत में बहुत अधिक पावर हिटिंग कर सकता हूं।