- Advertisement -
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad)में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच (Fourth Test Match)का आज यानी सोमवार को आखिरी दिन है। इस मैच में पहले शतक जड़कर विराट कोहली (Virat Kohli) ने दर्शकों का मनोरंजन किया वहीं बाद में फील्डिंग के दौरान भी वे मजेदार अंदाज में दिखे और लोगों को खूब हंसाया। उनके इसी अंदाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल लंच ब्रेक से कुछ देर पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 35वां ओवर था और आर अश्विन (R Ashwin) गेंदबाजी कर रहे थे। चौथी गेंद पर भारत ने रिव्यू लिया अंपायर नितिन मेनन (Umpire Nitin Menon) ने ट्रेविस हेड को नॉट आउट (Given Not Out to Travis Head) दिया था। ये काफी करीबी मामला था, थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद अंपायर कॉल का फैसला सुनाया। इस पर विराट कोहली मजे लेते दिखे।
Virat saying "mai hota toh out tha" & Nitin Menon is agreeing too by raising his finger 😭😭pic.twitter.com/huqRnRXCyN
— Adi (@WintxrfellViz) March 13, 2023
विराट कोहली ने पहले कहा, मैं होता तो आउट था, विराट यहीं रुके नहीं और फिर कहा, मैं होता तो पक्का आउट था, इस पर नितिन मेनन ने भी मुस्कुराते थम्ब्स अप (Thumbs Up Gesture) का इशारा किया।
याद रहे कि विराट कोहली ने तीन साल के बाद टेस्ट में शतक लगाया। इससे पहले कोहली ने आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जमाया था। अब अहमदाबाद में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 28 वां शतक ठोक दिया है। कोहली ने 186 रन की पारी खेली। अपनी पारी में विराट ने 364 गेंद का सामना किया और साथ ही 15 चौके लगाए।
- Advertisement -