-
Advertisement
व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूर रहना चाहते हैं विराट? कह दी दिल तोड़ने वाली यह बात
(स्पोर्ट्स डेस्क) नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के फाइनल (CWC Final Match) मुकाबले में हार के बाद फिलहाल लंदन में छुट्टियां मना रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई (BCCI) को लिखे संदेश में वनडे और टी20 क्रिकेट से ब्रेक (Break From ODI and T20) लेने की बात कही है। इसे उम्र का दबाव कहें या फिर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को ज्यादा तवज्जो देने का मामला, कोहली का यह ब्रेक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के दौरान मिडिल ऑर्डर में बड़ी खाली जगह छोड़ने वाला है। इस बीच, यह भी खबर है कि साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa Series) के वनडे और टी20 मुकाबलों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने पर भी सस्पेंस है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट ने बीसीसीआई को भेजे मैसेज में कहा है कि वह व्हाइट बॉल क्रिकेट (White Ball Cricket) से ब्रेक लेना चाहते हैं। भविष्य में अपनी उपलब्धता के बारे में वह खुद फैसला करेंगे।
सीरीज से बाहर होंंगे
इस मैसेज को अगर बीसीसीआई मंजूर करता है तो कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो जाएंगे। टी20 विश्व कप 2022 के समापन के बाद से कोहली के भविष्य, खासकर सबसे छोटे प्रारूप में, पर चर्चा चल रही है। विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जरूर खेलेंगे।
दिल तोड़ने वाली बात कह दी
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट की मानें तो कोहली के इस मैसेज के कई मायने निकाले जा रहे हैं। आने वाले समय में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज और यूएसए में टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) खेलना है और उनकी फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि वह टीम के लिए बड़ा असेट हो सकते हैं। ऐसे में ब्रेक का मैसेज कई दिलों को तोड़ सकता है।
रोहित भी पसोपेश में
कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का क्या हिस्सा बनना चाहते हैं। इस पर बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति (Selection Committee) आने वाले दिनों में तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी।