-
Advertisement
कोहली ने BCCI को लिखी चिट्ठी, कहा- विवाद में नहीं है उनकी कोई गलती
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। आईपीएल 2023 में बीती 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला हुआ था। ये मैच आरसीबी ने जीता था। इस मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जो हुआ वो काफी सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं, अब विराट कोहली ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर अपना पक्ष रखा है।
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर और नवीन उल हक के साथ विराट कोहली के विवाद को 5 दिन बीत चुके हैं। वहीं, अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर बताया कि इस विवाद में उनकी कोई गलती नहीं है और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। कोहली ने ये भी लिखा है कि उन्होंने सिराज को सिर्फ बाउंसर फेंकने को कहा था ना कि नवीन को मारने को।
नहीं किया ऐसा कुछ
विराट कोहली ने 100 फीसदी मैच फीस काटे जाने पर भी निराशा जाहिर की है। विराट का कहना है कि उन्होंने लखनऊ के खिलाड़ी नवीन-उल-हक या मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऐसा कुछ नहीं कहा है कि उन्हें इस तरह की सजा मिली।
काट ली गई 100 फीसदी फीस
गौरतलब है कि इस विवाद के बाद गौतम और विराट की 100 फीसदी मैच फीस काट ली गई थी और नवीन उल हक (Naveen Ul haq) पर 50 फीसदी का जुर्माना लगाया गया था।
यह भी पढ़े:भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, शेड्यूल को लेकर हुआ बड़ा खुलासा