विराट ने तोड़ी चुप्पी- अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध, रोहित के साथ अनबन पर दिया जवाब

टेस्ट सीरीज के लिए 8 दिसंबर को चयन बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था

विराट ने तोड़ी चुप्पी- अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध, रोहित के साथ अनबन पर दिया जवाब

- Advertisement -

मुंबई। भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह दक्षिण अफ्रीका में आगामी एक दिवसीय सीरीज के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस खबर ने उनकी उपलब्धता और टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके विवादों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मैं चयन के लिये उपलब्ध था और मैं हमेशा चयन के लिए उपलब्ध हूं। मैंने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) से मैच नहीं खेलने को लेकर भी संपर्क नहीं किया है। मैं दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय सीरीज के लिए खेलूंगा और पहले भी खेल रहा था।उन्होंने कहा, “मैंने बीसीसीआई के साथ इस मामले में कोई संवाद नहीं किया है कि मैं आराम करना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा है कि मैं सीरीज में नहीं खेलूंगा तो ऐसा कुछ भी नहीं हैं।3 3 वर्षीय खिलाड़ी विराट कोहली ने बताया कि उन्हें एकदिवसीय कप्तान के रूप में हटाए जाने के बारे में पता चला, बैठक के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम पर चर्चा हुई। “टेस्ट सीरीज के लिए 8 दिसंबर को चयन बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था। वहां टी20 कप्तानी के फैसले की घोषणा के बाद से अभी तक मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया है। मुख्य चयनकर्ता ने मेरे साथ टेस्ट टीम पर चर्चा की, जिस पर हम दोनों सहमत हुए। कॉल समाप्त करने से पहले मुझे बताया गया कि पांच चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं एकदिवसीय सीरीज में कप्तानी नहीं करूंगा, जिस पर मैंने जवाब दिया, ‘ठीक है, ठीक है’।”


यह भी पढ़ें:ब्रिस्बेन में चोट लगने के बाद स्टोक्स दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी करने को लेकर आश्वस्त

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ कथित अनबन की बात से भी इनकार किया, जो चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।कोहली ने कहा “मुझे रोहित से कोई समस्या नहीं है। वे एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, मेरी ओर से कोई भी कदम भारतीय टीम को नीचा दिखाने के लिए नहीं होगा। मैं भारतीय क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हूं। मेरी जिम्मेदारी टीम को सही दिशा में ले जाना है, वो मैं निभा रहा हूं।कोहली ने कहा “सीरीज के दौरान खेल में किसी भी तरफ से कोई कमी नहीं होगी। मैंने टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। टीम को मजबूत बनाने के लिए और मेरे खेल में कभी कोई कमी नहीं होगी। कप्तान के रूप में मैं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार रहा हूं। मुझे भारत के लिए खेलने से कोई नहीं रोक सकता।” पिछले दो दिन से अटकलें लगाई जा रही थी कि कोहली और रोहित के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है, उन अटकलों में कोहली ने विराम लगा दिया है। रोहित मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।भारत 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक तीन टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में हिस्सा लेने के लिए 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगा।

आईएएनएस

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

 

- Advertisement -

Tags: | india news | Latest india News | current news | live News | Latest India News Online | Virat kohli | current News Headline | latest news | sports news india | breaking news | rift | rohit sharma | विराट कोहली
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है