-
Advertisement
रामपुर में होगी वीरभद्र सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप, देश की टॉप 10 टीमें लेंगी हिस्सा
शिमला। हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन रामपुर (Himachal Pradesh Boxing Association Rampur) में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह मेमोरियल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन कराने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में देश भर की 10 टीमें हिस्सा लेंगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के चीफ़ राजेश भंडारी ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व सीएम की याद में हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन रामपुर में रामपुर बॉक्सिंग क्लब के साथ एक प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 23 से 26 फरवरी तक चलेगी।
यह भी पढ़ें: बुरी खबर! धर्मशाला से छिन सकता है तीसरा टेस्ट मैच, सामने आई बड़ी वजह
राजेश भंडारी ने कहा कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Late Virbhadra Singh) खुद एक बॉक्सर रहे हैं। उनको याद करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें एक टीम डिफेंस सर्विस, एक टीम रेलवे के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत हिमाचल की टीमें हिस्सा लेंगी। राजेश भंडारी ने बताया की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में करीब 70 खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे। खेल के आयोजन के लिए एक मशाल रामपुर की सभी पंचायतों में घूमाई जाएगी। जिसके माध्यम से लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता और स्वच्छता और नशे से दूर रहने को लेकर जागरूक किया जाएगा।