-
Advertisement
जयराम सरकार पर बरसे Virbhadra Singh, विकास कार्य लटकाने पर दी #High_court जाने की चेतावनी
सोलन। हिमाचल के पूर्व सीएम व अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) जयराम सरकार के खिलाफ अक्रामक रूप में दिखे। उन्होंने जयराम सरकार (Jai Ram Govt) को चेतावनी देते हुए कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू की गई विकासात्मक योजनाओं को लटकाया गया तो वे हाईकोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अर्की (Arki) के विकास के लिए वे अनशन पर भी बैठने से गुरेज नहीं करेंगे। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कुनिहार में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में शुरू की गई कई विकास योजनाओं को शुरू ही नहीं किया जा रहा है। जो बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2017 में उप तहसील कुनिहार के भवन निर्माण के लिए कांग्रेस सरकार (Congress Govt) ने 50 लाख रुपये स्वीकृत किए थे, लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक निर्माण भी शुरू नहीं हो पाया है। इसके अलावा उनकी सरकार ने जयनगर व दाड़लाघाट कॉलेज स्वीकृत किए थे व इनके भवन का प्रारूप भी तैयार थाए वाबजूद इसके जयराम सरकार इन भवनों का भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें: कुल्लूः #Congress का हल्ला बोल, #Atal_Tunnel में सोनिया की शिलान्यास पट्टिका हटाने पर नारेबाजी
बता दें कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के कड़े तेवर ने जयराम सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। वीरभद्र सिंह ने जयराम सरकार को पंचायत व स्थानीय निकाय के चुनाव (Election) के लिए नसीहत देते हुए कहा कि पंचायती राज चुनाव में किसी भी पार्टी का दखल नहीं होना चाहिए। अपने निर्वाचन क्षेत्र के कुनिहार (Kunihar) में पहुंचे वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र ठाकुर के साथ कुनिहार व इसके आसपास के क्षेत्रों में निर्माणाधीन विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और विभिन्न विकास की योजनाओं से संबंधित फीड बैक ली। वीरभद्र सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर सरकारी कार्यालयों में खाली चल रहे पदों को लेकर भी जयराम सरकार पर हमला (Attack) बोला। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों को भरने की ओर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जिससे आम जनता को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक स्वास्थ्य केंद्र कुनिहार में 108 व 102 एंबुलेंस का ना होना दुर्भाग्य का विषय है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…