-
Advertisement
कंवर ने कुटलैहड़ में चुनाव प्रचार से बनाई दूरी, भुट्टो बोले बीजेपी में सब खुश
Himachal By-Election: ऊना। हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव (Vidhan Sabha By-Election) में से एक कुटलैहड़ (Kutlehar) क्षेत्र में बीजेपी की राह आसान नजर नहीं लग रही। यहां से बीजेपी ने पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है। हालांकि इसी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के चार बार विधायक और मंत्री रह चुके वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) भुट्टो के चुनाव प्रचार से पूरी तरह दूरी बनाकर बैठे हैं।
वीरेंद्र कंवर बखूबी समझते हैं हर जिम्मेदारी
इस संबंध में सवाल पूछे जाने पर कुटलैहड़ बीजेपी के चुनाव प्रभारी एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने कहा कि वीरेंद्र कंवर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं वह पार्टी के द्वारा दी गई हर जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं। किसी भी कार्यकर्ता का जब टिकट कटता है तो निश्चित रूप से उसके मन में खटास आ जाती है। लेकिन पार्टी हाई कमान के ध्यान में पूरा मामला है और पार्टी के वरिष्ठ नेता उनसे लगातार वार्ता भी कर रहे हैं। जबकि खुद वीरेंद्र कंवर भी पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में उपचुनाव में पार्टी को किसी प्रकार के नुकसान की कोई भी आशंका नहीं है।
वीरेंद्र कंवर किसी भी प्रकार से नाराज नहीं
वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि वह किसी भी तरह से नाराज नहीं है। पार्टी द्वारा उन्हें अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है जिसे वह बखूबी निभा रहे हैं। उन्हें कहा कि किसी भी नेता से किसी प्रकार की नाराजगी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो (Davinder Kumar Bhutto) ने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर किसी भी प्रकार से नाराज नहीं है। चुनाव प्रचार का असली काम नामांकन के बाद शुरू होगा। ऐसे में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता अपने दायित्व को अच्छे से जानते हैं।