-
Advertisement
लाहुल के जिस्पा से दिल्ली के लिए वोल्वो बस सेवा शुरू, अटल टनल से जाएगी पहली बार
केलांगः जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के जिस्पा-केलंग-मनाली- दिल्ली के बीच अटल रोहतांग टनल होकर जाने वाली वोल्वो बस सेवा आरम्भ हो गयी है। करीब 684 किलोमीटर के इस देश में सबसे लंबी दूरी के बस रुट का सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।मार्कंडेय ने कहा कि अटल टनल रोहतांग के बनने से लाहुल घाटी में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ गई है। पहले लाहुल में एचआरटीसी की केवल केलांग डिपो की ही बस सेवाएं चला करती थीं। अब लाहुल -स्पीति से वोल्वो बस सेवा आरम्भ की है। कुल्लू डिपो की ये बस सेवा जिस्पा -केलंग -अटल टनल होते हुए मनाली से दिल्ली तक जाएगी। साथ ही निकट भविष्य में अन्य राज्यों की लंबी दूरी की अंतरराज्यीय बस सेवाओं का केलांग तक विस्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कुल्लू से काजा के लिए बस सेवा शुरू, 20 महीने बाद बहाल हुई सुविधा
उन्होंने मनाली से चंद्रताल के लिए भी पथ परिवहन निगम की बस सेवा का शुभारंभ किया जो कि मनाली से चन्द्रताल व वापस मनाली के लिए चलेगी। मार्कंडेय ने कहा कि इन दोनों बस सेवाओं से घाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही साथ विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाहुल-स्पीति एक विशिष्ट स्थल के रूप में चित्रित होगा। 4 जुलाई को वे त्रिलोकनाथ-ताबो के बीच परिवहन निगम की बस सेवा का आरम्भ होगी। जिससे ज़िले के दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों लाहुल एवं स्पीति के बीच यातायात सुगम होगा। इससे पूर्व उन्होंने परिधिगृह में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का निपटारा किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…