-
Advertisement
US Election: शुरू हुई वोटिंग, डोनाल्ड ट्रंप या जो बिडेन; जानें कब आएगा रिजल्ट
वॉशिंग्टन डीसी। अगले चार सालों तक दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र अमेरिका की सत्ता किसके हाथों में रहेगी। इसका फैसला अमेरिकी नागरिक आज कर रहे हैं। अमेरिका (US) में 45वें राष्ट्रपति को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमेरिका के उत्तर-पूर्वी राज्य न्यू हैंपशायर में पहला वोट (Vote) डाला गया है। न्यू हैंपशायर के डिक्सविले नॉच और मिल्सफिल्ड में एक मतदाता ने पहला वोट डाला है। डिक्सविले नॉच में मात्र पांच मतदाता हैं। इनमें से एक मतदाता ने सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए मुख्य टक्कर में हैं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन।
अर्ली वोटिंग से पहले ही वोट डाल चुके हैं 10 करोड़ लोग
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1323534663453913093
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए नवंबर का पहला मंगलवार फिक्स होता है। इसलिए आज 3 नवंबर को। मतदान हो रहा है। अमेरिका में Early Ballots Votes के तहत अमेरिका में चुनाव के दिन से पहले ही 10 करोड़ से अधिक लोग वोट डाल चुके हैं, जो कि अमेरिकी चुनाव इतिहास में एक रिकॉर्ड है। मंगलवार को 6 करोड़ और लोगों के वोट डालने की संभावना है। इस सब के बीच लोगों की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या ट्रंप दोबारा सत्ता में वापसी कर पाएंगे। कई राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार सकते हैं। इस बार जो बिडेन का पलड़ा भारी लग रहा है। अगर ऐसा हुआ तो 1992 के बाद पहली बार होगा जब कोई राष्ट्रपति दोबारा नहीं चुना गया हो।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रिया के #Vienna में मुंबई जैसा आतंकी हमला: जो सामने आया उसे गोलियों से भूना
इस बार वोटिंग के दिन यानी 3 नवंबर के रात में ही चुनाव परिणामों की घोषणा हो जाएगी। हालांकि, नतीजों के अनुमान वोटिंग खत्म होते ही मिल जाएगा। इस बार मेल इन बैलेट और पोस्टल बैलेट का आंकड़ा बढ़ा है। पेन्सिलवेनिया, मिशिगन के अफसर कह चुके हैं कि काउंटिंग में उन्हें तीन दिन लग सकते हैं।