-
Advertisement
एचआऱटीसी ड्राइवरों की चेतावनी, आरोपी को गिरफ्तार ना किया तो नहीं चलाएंगे बसें
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक के साथ सिरमौर जिला के कालाअंब में एक युवक द्वारा मारपीट की गई और जिसमे चालक घायल हो गया है। चालक के साथ हुई मारपीट पर एचआऱटीसी ड्राइवर यूनियन भड़क गई है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। यूनियन ने इस मामले में कार्रवाई ना होने पर प्रदेश भर में बसों को खड़ा कर चक्का जाम करने की चेतावनी दे दी है।
यह भी पढ़ें- कुल्लू में सिलेंडर को आग लगने से किचन में लगी आग, किराएदार झुलसा
हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि सिरमौर के कालाअंब में एचआरटीसी चालक के साथ एक बाइक सवार ने मारपीट हुई और आरोपी मोके से फरार हो गया है। हैरानी है कि उसे अभी तक पकड़ा नहीं गया । जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए प्रबधन से ओर पुलिस से मांग की गई और यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदेश भर में एचआरटीसी के चालक सेवाएं बन्द कर देंगे और प्रदेश भर में चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही भविष्य में जिस रूट पर भी चालक के साथ मारपीट होगी उस रूठ पर कोई भी बस नहीं चलाई जाएगी।