-
Advertisement
वसीम अकरम ने शाकिब के टाइम आउट की अपील को बताया गलत
नई दिल्ली। सोमवार को श्रीलंका और बांग्लादेश ( World Cup 2023 SLvsBAN) के बीच मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट (Timeout) के जरिए आउट करार देने के फैसले को पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम ने खेल भावना के खिलाफ बताया है। मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने टाइम आउट की अपील की थी और अंपायरों ने काफी सोच-विचार के बाद एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दिया था। एक चैनल से बात करते हुए अकरम ने कहा कि अगर मैं शाकिब की जगह होता तो टाइम आउट की अपील नहीं करता। भले ही यह आईसीसी के नियमों (ICC Rules) के अनुसार है, लेकिन खेल भावना के विपरीत है।
मैं कप्तान होता तो ऐसा नहीं करता
स्विंग ऑफ सुल्तान के नाम से विख्यात हुए वसीम ने अपनी राय रखते हुए आगे कहा, मैं ईमानदारी से कहूं तो उसने टीम के लिए यह कदम उठाया है। मैं वहां होता तो शायद मैच की परिस्थिति को पहले ध्यान में रखता और देखता कि क्या यहां मेरी टीम को फायदा मिलता या नहीं। लेकिन जहां तक मैं कप्तान होता तो हर पहलू को ध्यान में रखने के बाद ही फैसला लेता। लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस अपील को वापस ले लेता। यहां शाकिब ने टीम के बारे में सोचकर फैसला लिया है। आईसीसी के नियम में टाइम आउट की प्रक्रिया है। अंपायर्स ने भी काफी सोचने के बाद भी यह फैसला किया है।
क्या कहा शाकिब ने
मैच के बाद शाकिब ने खुद कहा कि, मैंने तो अंपायर (Umpire) से इसका फैसला मांगा था। यह पूरे तौर से अंपायर पर निर्भर था। मैंने जो अपील की, नियम के तहत की और जो फैसला आय़ा वह अंपायर ने दिया। शाकिब ने कहा कि, मैं यहां अपने टीम के लिए हूं, खुद को मैं जंग में देख रहा था जो टीम के लिए सही है, मैंने वहीं किया। सही या गलत में मैं नहीं पड़ रहा हूं, मैंने जो किया वह अपने टीम के फायदे को ध्यान में रखकर दिया है।
यह भी पढ़े:स्विंग के सरदार वसीम अकरम ने बताया वर्ल्ड कप में भारत को रोकने का उपाय
मैथ्यूज होते तो 20-30 रन और जुड़ जाते
कुसल मेंडिस ने शाकिब के इस फैसले को गलत बताया। मेंडिस का मानना था कि “मैथ्यूज टीम के लिए काफी अहम थे। यदि वो वहां रहककर 20 से 30 रन बना लेते तो मैच का पासा हमारे तरफ होता। अंपायर को इसमें आगे आकर सही फैसला करना था। आप देखिए उसकी कोई गलती नहीं थी। वो तो समय पर पहुंच गया था लेकिन हेलमेट खराब थी।”
टाइम आउट नियम क्या है
MCC के नियम के अनुसार (Time Out Rule in Cricket), यदि कोई विकेट गिरने या फिर रिटायर हर्ट होने के बाद आने वाला दूसरा बल्लेबाज 3 मिनट के अंदर क्रीज पर आकर अगली बॉल को खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। अगर बल्लेबाज 3 मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए क्रीज पर तैयार नहीं हो पाता है तो उसे आउट करार दिया जाता है। इस वर्ल्ड कप में इस नियम को 2 मिनट के लिए बनाया गया था, ऐसे में 2 मिनट के अदंर तक मैथ्यूज अगली गेंद नहीं खेल पाए जिसके कारण अंपायर ने शाकिब अल हसन की अपील पर एक्शन लिया और आउट करार दे दिया।