- Advertisement -
नई दिल्ली। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस Netflix ने अपने ग्राहकों को दिए जाने वाले फ्री ट्रायल की सुविधा को बंद कर दिया है इसके बाद अगर कोई नया ग्राहक पहली बार नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करता है तो उसे 5 रुपए महीने का खर्च देना होगा। इसके बाद ही यूजर्स कोई रेगुलर प्लान ले पाएंगे।
नेटफ्लिक्स के इस नए ऑफर के बाद अब अगर ग्राहक को साइन-अप से पहले ये ऑफर दिख रहा है तो उसे पहले अपना सब्सक्रिप्शन प्लान सेलेक्ट करना पड़ेगा। इस समय Netflix के चार प्लान मौजूद हैं। आपको अगर मोबाइल पर इसे इस्तेमाल करना है तो 199 रुपए का प्लान आप ले सकते हैं। बेसिक के लिए 499 , स्टैंडर्ड के लिए 699 और प्रीमियम के लिए 799 रुपए मंथली देने होंगे। हालांकि, अभी तक इस नए ऑफर के लिए टेस्टिंग की जा रही है। सफल होने के बाद ही इसे सभी नए यूजर्स के लिए रखा जाएगा।
- Advertisement -