-
Advertisement
IPL 2024: रोहित शर्मा ने बीच ग्राउंड में हार्दिक पांड्या को लगाई डांट, वीडियो वायरल
GT vs MI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 24 मार्च को IPL 2024 का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujarat Titans and Mumbai Indians) के बीच खेला गया। मैच के दौरान हर किसी की निगाहें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पांड्या पर टिकी रही। दरअसल, इस बार MI ने हिटमैन से कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दी है। दोनों खिलाड़ियों के बीच केमिस्ट्री कैसी रहती है, यही फैंस देखना चाहते थे।
हार्दिक के अजीबोगरीब फैसले
मैच के दौरान हार्दिक ने अजीबोगरीब फैसले भी लिए। अक्सर रोहित को 30 गज के घेरे में फील्डिंग करते देखा गया है, लेकिन हार्दिक ने उन्हें बाउंड्री पर भी फील्डिंग करा दी। मुंबई इंडियंस मैच तो नहीं जीत पाई, लेकिन रोहित से हार्दिक को डांट जरूर लगी है। जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि जब मैच खत्म होने के बाद हार्दिक रोहित को गले लगाने जाते हैं तो हिटमैन उन्हें ग्राउंड में ही डांट लगा देते हैं।
Rohit Sharma scolds Hardik Pandya for poor captaincy.
Ambani escaped from that place, and Rashid Khan can't control his laughter.#RohitSharma𓃵 #HardikPandya #RohitSharma #MumbaiIndians #IPL2024 #GTvsMI pic.twitter.com/WfiJffsJ7E
— Santhosh (@santho_chandran) March 24, 2024
रोहित का गुस्सा, राशिद और अकाश के रिएक्शन
जिस तरह से वीडियो में रोहित का रिएक्शन नजर आ रहा है, उससे लगता है कि रोहित हार्दिक की गलतियों को लेकर उन्हें समझा रहे हैं। हालांकि जब रोहित उन्हें गुस्सा करना शुरू करते हैं तो ठीक पीछे खड़े राशिद खान और अकाश अंबानी भी देखने लगते हैं। दोनों के रिएक्शन भी वीडियो में देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़े:मुंबई के रणजी प्लेयर्स पर होगी पैसों की बरसात, सैलरी बढ़ाएगा MCA
6 रन से गुजरात ने जीता मैच
गुजरात टाइटंस ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे। मुंबई इंडियंस के सामने 169 रन का लक्ष्य था। हालांकि एमआई 20 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना पाई और 6 रन से मैच हार गई।