-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/04/whatsaap-1.jpg)
मैसेज भेजने के लिए लिखने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस करना होगा ये काम
आज के समय में सोशल नेटवर्किंग साइट्स लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुकी हैं। बात करें अगर व्हाट्सएप (Whatsapp) की तो आजकल लोग व्हाट्सएप का बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, कई बार व्हाट्सएप पर चैटिंग करना काफी बोरिंग हो जाता है, लेकिन अब आप बोर होने से बच सकते हैं। अब आपको चैटिंग करने के लिए लिखने में
समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें- ऐसे पासवर्ड और एटीएम पिन चुराते हैं हैकर्स, हो जाएं सावधान
गूगल असिस्टेंट की मदद से आप बोलकर अपने मैसेज टेक्स्ट फॉर्म में भेज सकते हैं। ऐसा करने पर चैटिंग करते समय आप ड्राइविंग व वर्कआउट आदि जैसी चीजें आराम से कर सकते हैं। इस सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपनी आवाज गूगल असिस्टेंट के साथ रजिस्टर करनी होगी और कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
बिना टाइप किए ऐसे भेजें मैसेज
व्हाट्सएप पर बिना टाइप किए मैसेज भेजने के लिए अपने एंड्राइड (Android) फोन पर होम बटन को दबाएं और Hey Google कहें। ऐसा करने पर आपके फोन में गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद सेंड ए मैसेज टू, जिसे भी आप मैसेज करना चाहते हैं उसका नाम लें। इसके बाद जब गूगल असिस्टेंट कॉन्टैक्ट को पहचान लेगा तो वे आपसे उस ऐप को चुनने के लिए कहेगा, जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं। यानी अगर आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप का चुनाव करना होगा। ऐप का चुनाव करने के बाद गूगल असिस्टेंट आपको अपना मैसेज बोलने के लिए कहेगा और फिर जब आप मैसेज बोल लेंगे तो गूगल आपके मैसेज को वापस दोहराएगा और भेजने के लिए अनुमति मागेंगा। वहीं, अगर आप येस कहेंगे तभी गूगल आपका मैसेज भेज देगा।