-
Advertisement
हिमाचली पोशाक चोला -डोरा पहन पीएम मोदी ने किए बाबा केदार के दर्शन
पीएम नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ और बद्रीनाथ के दौरे पर हैं। वे यहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही कुछ नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। पीएम मोदी सुबह 8 बजे हेलीकॉप्टर से पहले केदारनाथ पहुंचे और बाबा केदारनाथ का दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कुल्लवी टोपी के साथ हिमाचल प्रदेश के चंबा की महिलाओं द्वारा बनाई गई पोशाक पहनी हुई है। इस पोशाक को लोकप्रिय रूप से चोला डोरा कहा जाता है। ये पोशाक पीएम को उनके हाल के हिमाचल दौरे के दौरान उपहार में दी गई थी.। पीएम ने महिला से वादा किया था जब वे किसी महत्वपूर्ण स्थान पर जाएंगे तो इस परिधान को पहनेंगे। आज केदारनाथ धाम आने पर उन्होंने इस परिधान को पहना।
पीएम नरेन्द्र मोदी केदारनाथ से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। यहां वह पूजा अर्चना करेंगे और देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम 9.7 किलोमीटर लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर दोनों धामों के तीर्थ पुरोहित और वहां मौजूद श्रद्धालु भी उत्साहित हैं। केदारनाथ और बद्रीनाथ दोनों मंदिरों को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
शिव दिगम्बर भस्मधारी, अर्द्ध चन्द्र विभूषितम।
शीश गंगा कंठ फणिपति, जय केदार नमाम्यहम्॥प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने बाबा केदारनाथ के दर्शन एवं पूजा अर्चना की।
जय-जय श्री केदार 🛕#ModiInDevBhumi pic.twitter.com/LOdtlsKHdP
— BJP (@BJP4India) October 21, 2022
अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के दौरान वह आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे तथा वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group