-
Advertisement
हिमाचल: मौसम ने बदला मिजाज, ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात, साच पास मार्ग बंद
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। मंगलवार को रोहतांग और चंबा के पांगी-भरमौर की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात (Fresh Snowfall) हुआ। बर्फबारी के कारण प्रशासन ने चंबा-तीसा वाया साच पास मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया है। जिस कारण अब पांगीवासियों को चंबा (Chamba) के लिए वाया जम्मू-कश्मीर या कुल्लू ही जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: रोहतांग सहित लाहुल की चोटियों पर हुआ ताजा हिमपात, जाने कब तक सताएगा मौसम
बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को मौसम ने रुख बदल दिया। सड़क पर ल्हासे गिरने से भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे समेत कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। वहीं, मौसम विभाग (Meteorological department) ने 3 और 4 नवंबर को मौसम साफ रहने की आशंका जताई है। जबकि 5 नवंबर को बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही राजधानी शिमला (Shimla) में मंगलवार को मौसम मिलाजुला बना रहा। धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए रहे।
हालांकि दोपहर को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। रोहतांग दर्रा में पांच सेंटीमीटर, जबकि लाहुल के पट्टन, तोद, मयाड़ और चंद्रा घाटी में भी हल्की बर्फबारी हुई। वहीं, चंबा जिले के पांगी-भरमौर की चोटियों में सात सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश (Rain) हुई और जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों हिलुटवान, चस्क भटोरी, साच पास सहित किलाड़ में भी बर्फबारी हुई है। भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर पूरा दिन बार-बार ल्हासे गिरते रहे। निचले क्षेत्रों में बारिश से जनजातीय क्षेत्र शीतलहर में डूब गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group