-
Advertisement
हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, शिमला में हल्की बूंदाबांदी
हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह मौसम (Weather)ने करवट बदली और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरु हो गया है। प्रदेश की राजधानी शिमला ( Shimla) में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई है, जबकि ऊपरी हिस्सों में हल्की बर्फबारी भी हो रही है। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के निचले हिस्सों में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। लाहुल-स्पीति व कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है।
यह भी पढ़ें: लो जी.. 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी हो गया जारी, अब तो बरसेंगे मेघ- होगी बर्फबारी
मौसम विभाग की ओर से रविवार के लिए कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने मैदानी इलाकों में जहां भारी बारिश की संभावना जताई है, वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की बात भी कही है। प्रदेश में 12 मार्च तक मौसम खराब बना रहेगा. सोमवार को कुछ एक स्थानों पर बारिश होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group