-
Advertisement
Himachal में कैसा रहेगा Mosam का हाल,आ गया बड़ा अपडेट सामने
Himachal Weather Forecast : हिमाचल प्रदेश में 10 जनवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान (Weather Forecast) जताया गया है। हालांकि, इस दौरान निचले पहाड़ी व मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मंगलवार सुबह भी बिलासपुर, ऊना, मंडी व सुंदरनगर में कोहरा दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 11 व 12 जनवरी को प्रदेश में बारिश.बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 13 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना
अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई गई है। इसी तरह अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। सात-आठ और नौ जनवरी को अलग.अलग स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।
मंगलवार सुबह कई क्षेत्रों के लिए आवाजाही प्रभावित रही
उधर, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को हुई बर्फबारी के बाद मंगलवार सुबह कई क्षेत्रों के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। ऊपरी शिमला के लिए मंगलवार सुबह कुफरी-फागू मार्ग पर फिसलन की वजह से आवाजाही प्रभावित रही। नारकंडा की ओर से भी यातायात बाधित रहा। फिसलन के कारण कुफरी में जाम लगा रहा। इस वजह से सैकड़ों यात्री फंसे रहे। वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने मिट्टी बिछाकर किसी तरह जाम में फंसे वाहनों को निकाल दिया।
-राहुल कुमार