-
Advertisement
हिमाचल कैसा रहेगा मौसम का हाल ..यहां पढ़े, शिमला में जमकर बरसे मेघ
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के वासियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य में भारी बारिश के बाद अब धूप खिली है वहीं 12 सितंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश (Light Rain) की संभावना जताई गई है। शिमला में आज दोपहर बाद जमकर बादल बरसे। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. संदीप ने बताया कि प्रदेश में अब भी मानसून एक्टिव है. हालांकि लगातार हो रही बारिश से 12 सितंबर तक राहत रहेगी। उन्होंने बताया कि 1 जून से लेकर 31 अगस्त तक प्रदेश भर में 33 फ़ीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
होटलों में 50 फीसदी तक डिस्काउंट
जिला कांगड़ा, ऊना और चंबा में सामान्य बारिश (Rain) हुई है, जबकि लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti) में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. वहीं, सोलन में 100 फीसदी, शिमला में 90 फीसदी और बिलासपुर में 80 फीससदी तक ज्यादा बारिश हुई। वहीं इस कुदरती आफत के थमने के बाद पहाड़ों पर रौनक फिर लौट आई है। सैलानी शिमला, नारकंडा, मनाली, रोहतांग, धर्मशाला का रुख कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि पर्यटकों (Tourist) को होटलों में 50 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है।
सभी प्राइवेट और सरकारी होटलों में मिल रही छूट
यह छूट सभी प्राइवेट और सरकारी यानी हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के होटलों (Hotels) में मिल रही है। इससे कई शहरों में ऑक्यूपेंसी 25 प्रतिशत तक हो गई है। इस सप्ताह के अंत यानी वीकेंड (Weekend) पर ऑक्यूपेंसी 50 फीसदी तक होने की संभावना है। HPTDC के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि हिमाचल में अब पूरी तरह सुरक्षित है। सैलानी अब बेखौफ होकर हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर आ सकते है। उन्होंने बताया कि HPTDC के होटलों में 15 सितंबर तक 50 फीसदी छूट दी गई है। पर्यटक इसका फायदा उठा सकते है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में कांगड़ा और चंबा के ग्लेशियरों में सीजन की पहली बर्फबारी, ठंड बढ़ी
भारी बारिश से कारोबार हुआ ठप
गौरतलब है कि राज्य (Himachal Pradesh) में भारी बारिश से इस साल बहुत तबाही मची है। जिससे सैलानी (Tourist) यहां आने से कतरा रहे हैं। वहीं कारोबार को बहुत बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है कि कारोबार पूरी तरह से ठप हुआ हो।होटलों में ऑक्यूपेंसी 5 प्रतिशत से भी नीचे गिर गई थी। वहीं अब फिर से पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।