-
Advertisement
भुंतर एयरपोर्ट से अमृतसर के लिए हवाई सेवा शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर
कुल्लू। कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे (Bhuntar Airport In Kullu) से अब हफ्ते में 3 दिन अमृतसर (Amritsar) के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ने वाली अलाइंस एअर (Alliance Air) की इस विमान सेवा से हिमाचल की पर्यटन नगरी कुल्लू-मनाली में पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद है। कुल्लू से अमृतसर के लिए पहली हवाई उड़ान में 28 यात्रियों ने यात्रा की, जबकि अमृतसर से कुल्लू के लिए 16 यात्रियों ने यात्रा की। विमान सेवा से कारोबारी बहुत खुश हैं।
कारोबारियों को होगा फायदा
पंजाब के मुकेरियां से कुल्लू पहुंचे अजीत नारंग ने कहा कि सरकार की बहुत अच्छी पहल है। इससे कुल्लू-मनाली के कारोबारियों को फायदा मिलेगा। अमृतसर और कुल्लू-मनाली दोनों एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destination) हैं। कल्लू-अमृतसर हवाई सेवा से पर्यटन कारोबार को फायदा मिलेगा।
सड़क का रास्ता लंबा
अमृतसर से कुल्लू के बीच 45 मिनट की यह फ्लाइट है। इसका किराया काफी सस्ता है। दो लोगों के आने-जाने की टिकट 12,700 की है। अजीत ने कहा कि सरकार इस विमान सेवा को नियमित रूप से जारी रखे, ताकि स्थानीय लोगों के साथ विदेशी सैलानियों (Foreign Tourists) को भी फायदा हो। पंजाब से भुंतर पहुंचे अनमोल ने कहा कि सड़क मार्ग से कुल्लू-मनाली पहुंचने में समय लगता है। हवाई सेवा शुरू होने से देश-विदेश के टूरिस्टों को फायदा मिलेगा।