-
Advertisement
पश्चिम बंगाल: 31 जुलाई तक बढ़ गया Lockdown, सर्वदलीय बैठक के बाद CM ममता ने लिया फैसला
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को आयोजित हुई सर्वदलीय बैठक के बाद सूबे को लॉकडाउन (Lockdown) को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा एहतियातन यह फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि सूबे में स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक पहले से ही बंद किए जा चुके हैं। सूबे में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करते हुए सरकार की तरफ से कहा गया कि यहां तक की सरकारी कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिस तरह अभी काम चल रहा है, उसी तरह जारी रखा जाएगा। इस अवधि के दौरान राज्य में लोकल ट्रेनें और मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करने की भी इजाजत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: Coronil: बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज, राजस्थान सरकार ने कहा- ये ट्रायल नहीं फ्रॉड है
लॉकडाउन बढ़ाने की बात पर सहमत नहीं थे सभी दल
आईसीएमआर (ICMR) की गाइडलाइंस के तहत अभी कोरोना मरीजों का प्रमुखता से इलाज किया जाएगा। सरकार की तरफ से आगे कहा गया कि कई इलाकों में लोग दूसरी बीमारियों से जूझ रहे हैं, लेकिन उनको अभी टाला जा रहा है। इसका हमको दुख भी है। हालांकि गंभीर मरीजों को प्राथमिकता से देखा जाएगा। वहीं जिन क्षेत्रों में पहले से छूट दी गई है वह जारी रहेगी। सीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लाकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा। इस पहले सीएम ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में कोरोना के ताजा मामले और राज्य के हालात को लेकर चर्चा की गई। इस मीटिंग के बाद ममता बनर्जी सरकार ने लॉकडाउन लागू करने का फैसला कर लिया। हालांकि बैठक में विभिन्न दलों की अलग-अलग राय थी। सभी लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर एकमत नहीं थे। लेकिन अंतत: तय किया गया कि लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ जुलाई के अंत तक बढ़ा दिया जाए। बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,173 है और अब तक 591 लोगों की जान जा चुकी है।