-
Advertisement
मनाली में West Bengal के पर्यटक की मौत, Kullu में सतलुज नदी में नेपाली का मिला शव
कुल्लू। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में एक पर्यटक (Tourist) की मौत हो गई है। वहीं, कुल्लू के जगातखाना में एक नेपाली का शव सतलुज नदी से बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मिशन अस्पताल मनाली (Manali) से सूचना मिली कि एक पर्यटक को अस्पताल में मृत आवस्था में लाया गया है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। एसपी कुल्लू (SP Kullu) गौरव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय अरविंद राय पुत्र अनिल चंद्रा राय निवासी दारटा मुंडल घाट कोतवाली वेस्ट बंगाल (West Bengal) के रूप में हुई है जो 29 दिसंबर को अपने दोस्तों के साथ मनाली आया था और शनिवार को वे सभी अटल टनल रोहतांग की तरफ गए थे। बताया जा रहा है कि वापस लौटने पर उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। रविवार सुबह अरविंद की तबीयत और ज्यादा खराब हुई तो उसके दोस्तों ने उसे मिशन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पर्यटक को मृत घोषित कर दिया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक पर्यटक के दोस्तों देव ज्योति वर्धनए रीमा सरकार और ऋचा वर्मा के ब्यान दर्ज कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: सेल्फी लेते #Kullu की पार्वती नदी में डूबे मेरठ के पर्यटक का शव बरामद
वहीं जिला कुल्लू के जगातखाना में सतलुज नदी (Sutlej River) में मिले शव की पहचान बालाराम ऊर्फ बाबी पुत्र केसर पुन गांव जगाल डाकघर शाना बैरी नेपाल के रूप में हुई है। यह व्यक्ति जगातखाना में दीपक शर्मा के मकान में किराये के कमरे में रहता था। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल (Hospital) भेज दिया है। शव की शिनाख्त नेपाल मूल के दो व्यक्तियों ने की है। इन लोगों से जब मृतक व्यक्ति के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि वह अकसर मछली पकड़ने सतलुज नदी में जाता था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मछली पकड़ते समय नेपाली नदी में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।