-
Advertisement
वेस्टइंडीज बोर्ड की बेरुखी के बाद डैरेन ब्रावो ने बनाई इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी बनाने का फैसला लिया है। वेस्टइंडीज के लिए यह एक बड़ा झटका है, क्योंकि टीम को घरेलू जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। ब्रावो ने यह फैसला बोर्ड (Cricket Board) की बेरुखी के चलते लिया है।
हार नहीं मानी, बस दूर हो गया हूं
डैरेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने के अपने फैसले के बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने इसे सोचने के लिए काफी समय लिया है और सोचा है कि एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने के लिए मेरा अगला कदम क्या है। इस समय मेरे लिए यह आसान नहीं कि मैं उसी ऊर्जा, जुनून, प्रतिबद्धता और अनुशासन के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) खेलूं। इस समय तीनों फॉर्मेट्स में अलग अलग खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिनकी संख्या करीब 40 से 45 के बीच है। रन बनाने के बावजूद भी मैं किसी टीम का हिस्सा नहीं हूं। मैंने हार नहीं मानी है, बस मैंने इससे दूरी बनाने फैसला किया है।
पिछले साल खेला था आखिरी मैच
वनडे वर्ल्ड के लिए इस बार क्वालीफाई नहीं करने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का पिछले कुछ सालों में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं डैरेन ब्रावो की बात की जाए तो उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2022 में भारत (Played Against India) के खिलाफ वनडे मैच के तौर पर अहमदाबाद के मैदान पर खेला था। इस मैच में वह सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए 56 टेस्ट में 3538 रन, 122 वनडे मैचों में 3109 रन और 26 टी20 मैचों में 405 रन बनाए हैं। ब्रावो के नाम पर टेस्ट फॉर्मेट में 8 जबकि वनडे में चार शतकीय पारियां भी दर्ज हैं।