-
Advertisement
आयरलैंड से मिली शिकस्त के साथ वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से हुआ बाहर
टी20 विश्व कप 2022 (T20 world cup 2022) के क्वालिफाइंग के एक रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड की टीम में चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) को 9 रन से हरा दिया है। इसके साथ चैंपियन वेस्टइंडीज के सुपर-12 में पहुंचने की हसरत को झटका लग गया है। इसके विपरीत आयरलैंड की टीम के सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है। टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी (Batting) करने का फैसला लिया। वेस्ट इंडीज ने पांच ओवर में पांच विकेट खो दिए। इस अंतराल में उन्होंने 142 रनों का स्कोर (142 runs) बनाया। इसके विपरीत अपने लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने एक विकेट गंवाकर अपने निर्धारित लक्ष्य को बड़ी आसानी से पूरा कर लिया। ऐसा पहली बार है जब कोई विश्व विजेता टीम वर्ल्ड कप के मेन राउंड में नहीं पहुंची पाई है। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी.20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में आयरलैंड की टीम 12वें स्थान पर है वहीं वेस्टइंडीज की टीम सातवें नंबर पर है
यह भी पढ़ें:एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर अंतिम निर्णय गृह मंत्रालय लेगाः खेल मंत्री
वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने खूब पसीना बहाया। उनके लिए करो या मरो की स्थिति थी। इस जद्दोजहद में ब्रैंडन किंग (Brandon King) ने अर्धशतकीय पारी खेली। उसने 48 गेंदों पर 62 रन बनाए। वह अंत तक नाबाद ही रहे। इसी के साथ जॉनसन चार्ल्स ने 18 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। वहीं ओडिन स्मिथ ने 19 रनों का योगदान दिया। वहीं आयरलैंड की तरफ से गैरेथ डेलानी ने बहुत शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन दिए और तीन विकेट झटक लीं।
वहीं इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम के ओपनरों में बहुत सधी हुई शुरुआत की। इसके साथ पॉ स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी (Pau Stirling and Andrew Balbirnie) ने वेस्टइंडीज गेंदबाजों की लाइन लेंथ ही बिगाड़ डाली। स्टर्लिंंग ने 48 गेंदों में 66 रनों की बहुत शानदार पारी खेली। इसी की बदौलत टीम को जीत भी हासिल हुई। वहीं बालबर्नी ने 23 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। लोर्कन टकर ने अंत में 35 गेंदों पर 45 रन बनाए।
इसके विपरीत वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसिन (Aqeel Hossein) ने ही ढंग की गेंदबाजी की। उनके अतिरिक्त इस टीम कोई भी गेंदबाज शानदार परफार्मेंस नहीं दिखा सका। अब वेस्टइंडीज का सुपर.12 में पहुंचने का सपना लगभग टूट सा गया है। आयरलैंड जो अपने पिछले पांच टी20 विश्व कप में पहले दौर से आगे निकलने में विफल रही हैए उसने न केवल सुपर.12 में जगह बनाई बल्कि दो बार के चैंपियन को प्रतियोगिता से लगभग बाहर कर दिया। है।