-
Advertisement
मुंबई क्रूज मामला: #WeStandWithAryanKhan कर रहा ट्रेंड, फैंस बता रहे साजिश
मुंबई। सोशल मीडिया पर मुंबई क्रूज पर ड्रग्स का मामला छाया हुआ है। बीते दिनों ने #AryanKhan चल रहा था। ट्विटर पर शाहरुख खान को लोग जमकर कोस रहे थे। वहीं, आज के समर्थक #WeStandWithAryanKhan लिखकर कमेंट कर रहे हैं। वे आरोप लगा रहें है कि जानबूझ कर शाहरुख खान की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई जा रही है.
यह भी पढ़ें:NCB ने किया शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार, #AryanKhan कर रहा ट्रेंड, लोग लिख रहे Chain Smoker का बेटा Drugii
If you don't have any evidence against him why don't you release him ?
We want to release #AryanKhan right now#WeStandWithAryanKhan pic.twitter.com/uWpEqtbLOt
— AVes SRKian (@iavesssx) October 5, 2021
शाहरुख खान के एक फैंस ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी परवरिश कभी गलत नहीं हो सकती, तो कई यूजर्स ने सवाल किया है कि जब आर्यन के खिलाफ सबूत नहीं, तो उन्हें छोड़ा क्यों नहीं जा रहा। कुछ लोगों ने हैशटैग #WeStandWithAryanKhan लगाकर आर्यन की तब की तस्वीरें शेयर की हैं, जब NCB उन्हें अपनी गाड़ी से लेकर जा रही थी।