-
Advertisement
फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ-22 व 23 जनवरी को बारिश व बर्फबारी की संभावना
Weather in Himachal: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा, जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी (Light snowfall) व मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। प्रदेश में 22जनवरी की की रात्रि से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होगा, जिसका मुख्यतः असर दो दिन तक देखने को मिलेगा। 24 जनवरी से फिर प्रदेश में मौसम साफ साफ रहेगा। 23 जनवरी को प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा जिससे तापमानों में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।गत 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक तापमान पांवटा साहिब में 25 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइन्स 5.9 रहा। वहीं 24 जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में कोहरे से राहत रहेगी। राजधानी में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे।
22 जनवरी की मध्य रात्रि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Station) के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि गत 24 घण्टों के दौरान किन्नौर के मोरंग में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। प्रदेश में तापमान 3से 5 डिग्री सामान्य से अधिक बने हुए हैं । प्रदेश में 20 व 21 जनवरी को किन्नौर, लाहौल स्पीति, शिमला व कुल्लू में हल्की बर्फबारी की संभावना है। वहीं 22 जनवरी की मध्य रात्रि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका मुख्यतः असर 23 जनवरी को देखने को मिलेगा । सिरमौर सोलन बिलासपुर इन क्षेत्रों में हल्की बारिश ( rainfall) होने की संभावना है वहीं पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में किन्नौर लाहौल स्पीति शिमला कुल्लू मंडी व सिरमौर,के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बराबरी होने की संभावना है। चंबा,कांगड़ा व हमीरपुर में हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में अधिक बदलाव देखने को नही मिलेगा। 24जनवरी से प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। कोल्ड वेव (Cold Wave)का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। कुफरी व नारकंडा में हल्की बर्फबारी हो सकती है। शिमला में बर्फबारी की संभावना बहुत कम है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लाहुल स्पिति किन्नौर व मंडी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। 23 जनवरी तक कोहरे से भी राहत मिलेगी वहीं 24 जनवरी से फिर मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की संभावना है।
संजू चौधरी