-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/02/budget-1.jpg)
#UnionBudget2021 : क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, सरकार ने लगाया Agri Infra Development Cess
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को संसद में बजट 2021-22 (Union Budget 2021) पेश किया। आम आदमी द्वारा केंद्रीय बजट को समझने की कोशिश ज्यादा नहीं होती, क्योंकि बजट (Budget) कई भारी भरकम शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं। केंद्रीय बजट में आम आदमी बस यही देखता है कि क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा हुआ (Cheaper and Expensive)। ऐसे में हम आपके लिए बजट की वो खास बातें लाए हैं, जिससे आपकी जिंदगी में सीधा असर पड़ने वाला है। चलिए आपको बताते हैं केंद्रीय बजट 2021-22 के बाद क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा। इसके अलावा सरकार ने नया Agri Infra Development Cess भी लगाया है।
यह भी पढ़ें: Budget 2021 Live : रेलवे-मेट्रो और बिजली क्षेत्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान
क्या हुआ सस्ता
केंद्रीय बजट 2021-22 के बाद अब चमड़े के उत्पाद, बिजली, जूता, नायलॉन, सोना-चांदी, पॉलिस्टर ड्राई क्लीनिंग, लोहे के उत्पाद, पेंट, स्टील के बर्तन, इंश्योरेंस, तांबे का सामान, कृषि उपकरण सस्ते हो गए हैं।
क्या हुआ महंगा
केंद्रीय बजट 2021-22 के बाद मोबाइल और चार्जर, तांबे का सामान, सोलर इन्वर्टर, सेब, काबुली चना, यूरिया, डीएपी खाद, चना दाल, पेट्रोल-डीजल, शराब महंगी (शराब पर 100 प्रतिशत सेस लगेगा), सूती कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कॉटन के कपड़े, रत्न, लेदर के जूते, ऑटो पार्ट्स महंगे हो गए हैं।
सरकार ने लगाया नया एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में नया एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस लगाने का ऐलान किया है। बड़ी बात यह है कि एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस कल से ही लागू हो जाएगा। शराब पर 100 फीसदी एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस लगाया गया। इसका मतलब यह है कि शराब के शौकीन अब संभल जाएं, क्योंकि शराब महंगी होने जा रही है। एल्कोहॉलिक बेवरेज पर 100 फीसदी एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस सरकार की ओर से लगाया गया है।
FM Smt. @nsitharaman presents Union Budget 2021-22. #AatmanirbharBharatKaBudget https://t.co/y30qDfEFOO
— BJP (@BJP4India) February 1, 2021
इसके अलावा पेट्रोल-डीजल भी एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस लगाया गया है। पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर चार रुपये प्रति लीटर के हिसाब से ये सेस लगेगा। इसके अलावा सरकार ने जहां सोना-चांद में राहत तो दी है, लेकिन इस पर भी एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस लगाया गया है। केंद्रीय बजट में सोना-चांदी पर उत्पाद शुल्क दर में कटौती की गई है। इसे 12.5 फीसदी से घटाकर 7.5 फीसदी किया गया है। साथ ही सोने-चांदी के बिस्कुटों पर भी उत्पाद शुल्क कम किया गया है, लेकिन सोना-चांदी पर 2.5 प्रतिशत का एग्री इन्फ्रा डेवलपमेंट सेस भी लगाया गया है।