-
Advertisement
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में क्या है स्पेशल? यहां जानिए पूरी डिटेल
Anant-Radhika Pre Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाले हैं। अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग समारोह (Pre Wedding Ceremony) गुजरात के जामनगर में है। समारोह 1 से 3 मार्च तक चलने वाला है। समारोह को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 3 दिन तक चलने वाला ये समारोह काफी भव्य होने वाला है। कई विदेशी मेहमानों से लेकर बॉलीवुड जगत, टेक जगत, कारोबारी जगत, क्रिकेट जगत से मेहमान समारोह में पधारने वाले हैं। मेहमानों के लिए भी खास तैयारी की जा रही है।
3 रातों की खास थीम्स
प्री-वेडिंग समारोह की हर रात एक अलग रंग में रंगी हुई नजर आने वाली है। मनीकंट्रोल में प्रकाशित खबर के मुताबिक, हर शाम एक खास थीम पर बेस्ड होगी। पहली रात ’An Evening in Everland’ नाम से होने वाले उद्घाटन समारोह में मेहमानों का स्वागत शानदार कॉकटेल पार्टी के साथ होगा। दूसरी रात ‘A Walk On The Wild Side’ में मेहमानों को एडवेंचर की दुनिया में ले जाया जाएगा। इसके बाद साउथ एशिया की परंपराओं को दर्शाने के लिए भी शानदार ’Mela Rouge’ आयोजित किया जाएगा।
स्पेशल ड्रेस कोड
प्री-वेडिंग सेरेमनी में थीम के अलावा ड्रेस कोड (Dress Code) भी जबरदस्त रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आमंत्रण पत्र में खासतौर पर लिखा गया है ’हम चाहते हैं कि आप हर पल का मजा लें और जिंदगीभर याद रहने वाली खूबसूरत यादें बनाएं।’ इसका सीधा सा मतलब मेहमानों को उनकी पसंद की ड्रेस पहनने की छूट है, ताकि वो ज्यादा सहज महसूस कर सकें। उम्मीद है कि थीम के अनुसार, मेहमान ड्रेस कोड चुनेंगे।
खाने-पीने का खास इंतजाम
इसके अलावा बात की जाए खाने-पीने की तो मेहमानों (Guest) के लिए उसका भी खास इंतजाम (Special Preparations) किया जा रहा है। मेहमानों को भारत के अलग-अलग शहरों का खाना परोसा जाएगा। इस लिस्ट में इंदौर के व्यंजन भी शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदौर के 65 शेफ 135 लोगों की टीम के साथ अनंत अंबानी ओर राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में शामिल होने गई है। ये पूरी टीम 3 दिनों में 2500 व्यंजन तैयार करेंगे।