- Advertisement -
इन दिनों कोरोना वायरस के खौफ की वजह से सभी घर पर बंद हैं। बाहर कुछ भी सामान लेने के लिए नहीं जा सकते तो ऐसे में काम आती है ऑनलाइन शॉपिंग। ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) करना मार्केट जाने की मेहनत तो बचाता ही है साथ ही अलग-अलग वेबसाइट पर प्रोडक्ट्स से जुड़े कई आकर्षक डिस्काउंट पैसे भी काफी बचा लेते हैं। हालांकि, अगर कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए तो सहूलियत देने वाली ये चीज मुश्किल का सबब बन जाएगी। हम आपको बताते हैं कि आपको ऑनलाइन शॉपिंग करते समय किन सावधानियों (Precautions) को ध्यान में रखना चाहिए …
प्रॉडक्ट रिटर्न से लेकर डिलिवरी से जुड़े टर्म्स ऐंड कंडीशन जरूर पड़ें। यह इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि सामान आपके पास किसी सेकंड या थर्ड सोर्स से आ रहा है। अगर सामान सही तरह से डिलिवर नहीं हुआ या गलत डिलिवर हुआ तो दोनों ही स्थिति में आपको इन पॉलिसी का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे ज्यादा डर रहता है एक्सपायर हो चुके सामान के डिलिवर होने का। इससे बचने के लिए उसकी एक्सपायरी डेट ऑर्डर करने से पहले ही जरूर चेक करें। अगर किसी प्रॉडक्ट के आगे एक्सपायर होने की डेट नहीं लिखी है तो उसे लेने का रिस्क न लें।
- Advertisement -