-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024 : आदर्श आचार संहिता लागू होते ही किन चीजों पर लगती है रोक
Model Code of Conduct: आज चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का ऐलान कर देगा। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी। आचार संहिता लागू होते ही कई चीजों पर रोक लग जाएगी। आदर्श आचार संहिता राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के मार्गदर्शन के लिए निर्धारित किए गए मानकों का एक ऐसा समूह है जिसे राजनीतिक दलों की सहमति से तैयार किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीखों की घोषणा की तारीख से इसे लागू माना जाता है और यह चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक लागू रहती है। लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में जबकि विधानसभा चुनावों के दौरान पूरे राज्य में लागू होती है।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान व्यवहार को भी निर्धारित करती है
आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) निर्धारित करती हैं कि राजनीतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और सत्ताधारी दलों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान कैसा व्यवहार करना चाहिए। चुनाव प्रक्रिया, बैठकें आयोजित करने, शोभायात्राओं, मतदान दिन की गतिविधियों और सत्ताधारी दल के कामकाज भी संहिता से निर्धारित होते हैं। विमान, वाहनों इत्यादि सहित कोई भी सरकारी वाहन किसी दल या उम्मीदवार के हितों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रयोग नहीं किया जाएगा।
स्थानांतरण और तैनाती पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा
चुनाव (Election) के आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी अधिकारियों या पदाधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। यदि किसी अधिकारी का स्थानांतरण या तैनाती आवश्यक मानी जाती है तो पहले आयोग की अनुमति ली जाएगी। मंत्रियों को अपना आधिकारिक वाहन केवल अपने आधिकारिक निवास से अपने कार्यालय तक शासकीय कार्यों के लिए ही इस्तेमाल करने की अनुमति रहती है। इसमें शर्त है कि इस प्रकार के सफर को किसी चुनाव प्रचार कार्य या राजनीतिक गतिविधि से ना जोड़ा जाए।