- Advertisement -
शिमला। शिक्षा विभाग के ‘हर घर पाठशाला’ कार्यक्रम के तहत इस शनिवार यानी 26 सितंबर 2020 से सरकारी स्कूलों( Govt Schools) के कक्षा 9-12 छात्रों के लिए भी WhatsApp के माध्यम से क्विज़ लॉन्च ( Quiz launch) होगा। अब सरकारी स्कूलों के सभी बच्चों को ऑनलाइन( Online) माध्यम से पढ़ाई और मूल्यांकन दोनों करने का मौका मिलेगा। पिछले 3 महीने से यह क्विज़ कक्षा 1-8 के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा था। पिछले सप्ताह कक्षा 1-8 के 2.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया।
हर सप्ताह किन्ही दो विषयों के कुल 14 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस सप्ताह के क्विज़ से एक नई सुविधा जोड़ी जाएगी, जहां छात्रों को क्विज़ के पूरा होने के तुरंत बाद सुधारात्मक सामग्री प्राप्त होगी जिसमें उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिनमें सुधार की आवश्यकता है। यह सामग्री क्विज़ में छात्रों के प्रदर्शन पर आधारित होगी और क्विज़ के अंत में उत्तर कुंजी के साथ भेजी जाएगी। इससे छात्र अपने प्रदर्शन का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर क्षेत्रों में सुधार के लिए सामग्री का उपयोग कर सकते हैं।
आने वाले सप्ताह में शिक्षक रिपोर्ट, ज़िला स्तरीय और राज्यस्तरीय रिपोर्ट भी उपलब्ध होगी जिससे शिक्षक और अधिकारी बच्चों के प्रदर्शन का आकलन कर सकें और उनका मार्गदर्शन कर सकें। क्विज़ के लिए लिंक शनिवार सुबह ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा संबंधित शिक्षकों के साथ साझा की जाती है। स्कूल प्राध्यापक और शिक्षा विभाग के अधिकारी बच्चों की सहभागिता और प्रदर्शन को एक डैशबोर्ड के माध्यम से देखते हैं और सभी बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं।
- Advertisement -