-
Advertisement
अमिताभ बच्चन जब ट्रैफिक में गए फंस,फिर जो हुआ देखकर आप भी हंसेंगे
बिग बी (Big B) यानी अमिताभ बच्चन को यूं ही सदी का महानायक नहीं कहा जाता,वे एक महान कलाकार होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी हैं। बिग बी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Shared Video on Social Media) शेयर किया है। वीडियो में अमिताभ बच्चन शूट पर पहुंचने के लिए एक बाइक वाले से लिफट लेते दिख रहे हैं। अमिताभ ने इस बाइक वाले के बारे में तारीफ करते हुए अपनी पोस्ट में बहुत कुछ लिखा है।
धन्यवाद केप, शॉर्ट्स और पीला टी शर्ट वाले भैया
देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक अनजान व्यक्ति के साथ बाइक पर सवारी (Riding Bike with an Unknown Person) कर रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि उन्हें काम के लिए देरी हो रही थी,उसी दौरान उन्होंने अनजान शख्स से मदद ली। कैप्शन में लिखा है कि लिफ्ट देने वाले दोस्त के लिए धन्यवाद। आपको नहीं पताए लेकिन आपने मुझे काम के स्थान पर समय से पहुंचा दियाए तेजी से और जल्दी ना खत्म वाले ट्रैफिक जाम (Traffic Jams) से बचने के लिएए धन्यवाद केप, शॉर्ट्स और पीला टी, शर्ट वाले भैया।
बिग बि की पोस्ट पर खूब हंसे लोग
अमिताभ की पोस्ट पर बहुत सारे लोगों को हंसी आई होगी, लेकिन उसी में से किसी ने सवाल उठा दिया कि आप बिना हेलमेट (Without Helmet) के कैसे बैठे हैं बाइक पर। हालांकिए वो खुद बता चुके हैं कि वो जाम में फंसे हुए थे, जहां इस बाइक वाले ने उन्हें लिफ्ट दी। अब ऐसे वो हेलमेट कहां से लाते ये सोचने वाली बात है। अमिताभ जल्द ही प्रभास और दीपिका पादुकोण (Prabhas and Deepika Padukone) के साथ दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा, उनकी पाइपलाइन में टाइगर श्रॉफ के साथ धारा 84 और गणपत भी हैं।