-
Advertisement
Mokshada Ekadashi 2023: कब है मोक्षदा एकादशी व्रत? जानें सही तिथि सहित पूरी डिटेल
सनातन धर्म में मार्गशीर्ष माह का विशेष महत्व है। हर साल मार्गशीर्ष महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पड़ती है जिसे मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) कहा जाता है। यह तिथि बेहद पवित्र और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की प्रिय है। इस दिन जो भी लोग विधि पूर्वक व्रत करते हैं उन पर भगवान विष्णु का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल मोक्षदा एकादशी व्रत गृहस्थ लोगों के लिए 22 दिसंबर को और साधु-संतों के लिए दिसंबर को होगा। यह एकादशी इस साल की अंतिम एकादशी होगी।
मोक्षदा एकादशी सही तिथि (Correct Date)
यह भी पढ़े:New Year 2024: नए साल के पहले दिन करें ये खास उपाय, सालभर नहीं सताएगी धन की कमी
एकादशी तिथि प्रारंभ- 22 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट से शुरू
एकादशी तिथि समापन- 23 दिसंबर 2023 दिन शनिवार सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर समाप्त
मोक्षदा एकादशी व्रत महत्व (Vrat Importance)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग इस दिन पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति भाव से व्रत रखकर भगवान विष्णु की उपासना करते हैं उन्हें सभी पापों से मुक्ति मिलती है। ऐसा भी माना जाता है इस दिन श्री हरि की पूजा करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्त होती है। इसी के साथ यह तिथि व्रत रखने वालों के लिए मोक्ष का द्वार साबित होती है। इस दिन एकादशी का व्रत रखने से जीवन के समस्त कष्ट मिट जाते हैं और अंत में भगवान विष्णु का बैकुंठ धाम प्राप्त होता है।