-
Advertisement
जब कोरोना की वजह से बढ़ गया मलाइका का #Hair_Fall, अपनाया ये देसी नुस्खा
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कोरोना से जंग लड़कर ठीक हो गई हैं। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के दौरान मलाइका को काफी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोविड की वजह से मलाइका काफी कमजोर हो गई थीं। शरीर कमजोर होने के साथ-साथ इसका बुरा असर सीधे उनके बालों पर भी पड़ा। जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा हेयर फॉल की दिक्कत झेलनी पड़ी। ये काफी लोगों की समस्या होती है। इसके लिए मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हेयर फॉल से जुड़ा एक नुस्खा बताया है।
https://www.instagram.com/p/CGMTIbyhOY_/
मलाइका ने कहा कि आप बालों पर प्याज का रस लगाएंगे तो जरूर आपको फायदा होगा। प्याज के रस में सल्फर होता है, जो आपके पोर्स को पोषण देता है और उन्हें दोबारा से एक्टिव करने में मदद करता है। सल्फर बालों को पतला और टूटने से भी रोकता है। प्याज के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को सफेद होने से भी रोकता है।
जानें बालों में प्याज लगाने की सही विधि-
ताजा प्याज लें और इसका रस निकालने के लिए इसे अच्छी तरह से पीस लें।
फिर कॉटन बॉल की मदद से रस को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
एक बार रस बालों में लग जाने के बाद, इसे कुछ समय के लिए छोड़ दें।
फिर इसे पैराबेन-मुक्त शैंपू का उपयोग करके धो लें।
इस रेमिडी को सप्ताह में एक जरूर करें।