-
Advertisement
Video: जब रिंकू ने तोड़ दिया विराट का बल्ला तो कोहली ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
KKR vs RCB: आईपीएल 2024 का 36वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। KKR ने 29 मार्च को RCB के खिलाफ 7 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की थी। इस मैच के बाद विराट कोहली ने KKR के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को एक बैट गिफ्ट किया था। वहीं, आज मैच से पहले रिंकू ने विराट को बताया कि उनके द्वारा दिया गया बल्ला टूट गया है। विराट और रिंकू के बीच हुई दिलचस्प बातचीत का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें रिंकू कोहली से एक और बल्ला मांगते नजर आ रहे हैं।
बड़े भाई का बैट टूट जाए तो छोटे भाई का हाल😂😂
— Saurabh Tripathi (@Saurabh_LT) April 21, 2024
वीडियो में आप देख सकते है कि KKR के बल्लेबाज रिंकू सिंह कोहली के पास आकर कहते हैं स्पिनर पर टूट गया बैट। आगे से कोहली ने कहा ‘मेरा बैट, स्पिनर ने तोड़ दिया या तूने, कहां से टूटा? रिंकू विराट को बल्ले को दिखाते हुए कहते हैं- यह इधर से फट गया है पूरा। कोहली ने जवाब दिया- तो मैं क्या करूं भाई? रिंकू ने कहा कि कुछ नहीं मै बता रहा था। कोहली बोले- कोई नहीं, बता दिया तूने बढ़िया है, मुझे इंफॉर्मेशन नहीं चाहिए।’ विराट मजाकिया अंदाज में कहते हैं पहले मैच में एक बैट ले गया तू अब तुझे दूसरा बैट दूं। तेरी वजह से बाद में जो मेरी हालत होती है ना।’ रिंकू बोले- आपकी कसम खा रहा हूं, फिर कभी नहीं तोड़ूंगा।’ विराट और रिंकू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस खूब फनी रिएक्शन शेयर कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं।