-
Advertisement
इस ट्रिक से पता करें कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा आपका आधार कार्ड, जल्दी से करे इसकी शिकायत
दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhar Card) बहुत जरूरी दस्तावेज बन चुका है। ऐसे कैसे पता लगाएं कि आपके आधार कार्ड का सही से इस्तेमाल हो रहा या नहीं। इसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके आधार का इस्तेमाल कब और कहां हो रहा है। यह तो आप जानते ही होंगे कि आधार में हमारे फ्रिंगरप्रिंट (Fingerprint) से लेकर आई स्कैनिंग की होती है। अगर हमारे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो जाए तो हमें बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- सेंट्रल बैंक में होने जा रही स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
ऐसे जानिए आपके आधार का कहां हुआ इस्तेमाल
अगर आपके आधार से कोई भी किसी भी तरह से छेड़छाड़ करता है तो अब आप आसानी से पता लगा लेंगे कि किसने आपके आधार से छेड़छाड़ हुई है। इसके बाद आप इसकी शिकायत (Complaint) भी कर सकेंगे। यूआईडीएआई आपको ये सुविधा दे रहा है। आप घर बैठे ऑनलाइन यूआईडीएआई (UIDAI) की वेबसाइट नपकंपण्हवअण्पद पर जाकर आप इस बारे में पता लगा सकते हैं।
क्यों करते हैं लोग इसका गलत इस्तेमाल
वैसे तो हर कोई अपने आधार को संभालकर ही रखता है, लेकिन फिर हमारे आधार का गलत इस्तेमाल होने का साफ तौर पर यही इसी ओर इशारा करता है कि हमारा आधार कार्ड ही गलत हाथों में गया होगा। हो सकता है फोटो कॉपी (Photo Copy) कराते वक्त, या किसी और को किसी काम के लिए देते वक्त या फिर अगर कहीं गिर जाने पर हमारा आधार गलत हाथों में चला जाए।
क्या है पूरा प्रोसेसघ्
इसके लिए आप सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएं।
वहां होम पेज पर ष्आधार सर्विसेजष् के नीचे की ओर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री ष्को खोलें।
जिसके बाद आपसे आपके आधार की आधार संख्या और सिक्योरिटी कोड मांगा जाएगा।
इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपके आधार से रजिस्टर्ड नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा।
ओटीपी भरने के बाद यूजर को ऑथेटिंकेशन टाइप और डेट रेंज के साथ मांगे गए डिटेल्स देने होंगे।
इसे वेरिफाई करेंगेए तो सामने एक सूची आ जाएगीए जिसमें बीते छह महीनों की आधार कार्ड की हिस्ट्री सामने आ जाएगी।
इससे साफ हो जाएगा कि आपका आधार कब.कब और कहां.कहां इस्तेमाल किया गया था।
अगर आपकी आधार हिस्ट्री में कोई गड़बड़ी मिले तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 1964 पर कॉल कर या [email protected] पर मेल लिखकर आप अपनी समस्या सामने रख सकते हैं। इसके अलावा uidai.gov.in/file-complaint पर जाकर भी शिकायत की जा सकती है।