-
Advertisement

मंडी में सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से पत्नी की गई जान; पति घायल
संजीव कुमार, गोहर। हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों (Road Accident) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। सड़क हादसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में शुक्रवार दोपहर बाद मंडी जिला के चैलचौक-करसोग मार्ग पर सुक्कीबाई के पास एक कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई (Ditch) में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। कार सवार दोनों पति पत्नी बताए जा रहे हैं और दोनों ही शिक्षा विभाग (Education Department) में तैनात हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मनाली घूमने आए केरल के दो पर्यटकों की सड़क हादसे में गई जान
मिली जानकारी के अनुसार एक दंपति कार में सवार होकर कही जा रहे थे। इसी दौरान चैलचौक-करसोग मार्ग पर चालक (Driver) ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार महिला पूनम गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पति राकेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को सिविल अस्पताल गोहर (Civil Hospital Gohar ) पहुंचाया। वहीं पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
रामपुर में दुकान जलकर राख
राजधानी शिमला के रामपुर (Rampur) में एक दुकान जलकर राख हो गई। यह आग रामपुर के 15/20 क्षेत्र के कयाओ में एक डैली नीड्स की दुकान (Shop) में लगी थी। आग से दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार को अनुमानत 4 लाख का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि बीती रात को ज्यूरी के कयाओ में अश्वनी कुमार की दुकान में अचानक आग (Fire) भड़क गई। इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। हालांकि ग्रामीणों ने दुकान की लगी आग को कुछ ही समय में काबू कर लिया, लेकिन तक तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है।