-
Advertisement
हिमाचल: पत्नी की हत्या कर होटल में छिपा बैठा था आरोपी, ऐसे किया काबू
भरवाईं। पत्नी की हत्या (Murder) कर फरार हुआ आरोपी हिमाचल के ऊना (Una) जिला से पकड़ा गया है। आरोपी पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) का रहने वाला है और अपनी ही पत्नी की हत्या कर हिमाचल में आकर छिपा बैठा था। आरोपी को लुधियाना पुलिस ने देर रात चिंतपुर्णी पुलिस की मदद से पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी चिंतपुर्णी (Chintpurni) के एक होटल (Hotel) में छिपा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना हैव्वोवाल लुधियाना पंजाब की टीम को गुप्त सूत्रों से पता चला था कि हत्या का आरोपी चिंतपूर्णी में छिपा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने चिंतपूर्णी पुलिस की मदद मांगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जमीनी विवाद में दो भाईयों ने छोटे भाई की कर दी हत्या, पांच गिरफ्तार
चिंतपूर्णी थाना के प्रभारी कुलदीप सिंह व मुख्य आरक्षी फिरोज अख्तर अपनी टीम के साथ उनकी मदद के लिए पहुंचे। इस संयुक्त टीम ने चिंतपूर्णी के एक होटल में दबिश दी और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित विक्रांत सिंह पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी हाउस नंबर 5299 गली नंबर 6 मोहल्ला आन्नंद हैव्वोवाल जिला लुधियाना पंजाब को मौके से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया। चिंतपूर्णी पुलिस टीम ने आरोपित को पंजाब पुलिस पार्टी के हवाले कर दिया। मामले की पुष्टि एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने की। पंजाब पुलिस आरोपित को लेकर वापस लौट गई है। बताया जा रहा है आरोपित वारदात के बाद काफी दिनों से यहां ठहरा हुआ था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…