-
Advertisement
Kangra में कोरोना मरीज युवक की पत्नी भी निकली पॉजिटिव, एक्टिव मामले हो गए 86
धर्मशाला। कांगड़ा जिला की तहसील नूरपुर के जौंटा के कोरोना मरीज (Corona patient) युवक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाई गई है। महिला की उम्र 24 वर्ष है। कांगड़ा (Kangra) में कोरोना का कुल आंकड़ा 21 पहुंच गया है। साथ ही 15 एक्टिव केस हो गए हैं। हिमाचल (Himachal) में कोरोना का आंकड़ा 86 पहुंच गया है। साथ ही 38 एक्टिव केस हो गए हैं। हिमाचल में आज एक दिन में कोरोना पॉजिटिव के 6 मामले हो गए हैं। वहीं हमीरपुर में आज एक दिन में पांच मामले पॉजिटिव निकले हैं। इसके बाद अब कांगड़ा में एक मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: एक साथ पांच पॉजिटिव मामले आने के साथ Hamirpur के लिए राहत की भी बात
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव 30 वर्षीय युवक 8 मई को गुरुग्राम से टैक्सी में लौटा था। युवक तहसील नूरपुर के जौंटा के मनेड़ गांव का रहने वाला है। युवक के टैक्सी में उसी गांव का एक अन्य व्यक्ति भी आया था। टैक्सी चालक (Taxi Driver) भी कोरोना पॉजिटिव युवक के गांव का है। लक्षण आने के बाद युवक के सैंपल लिए गए थे। 16 मई को जांच में पॉजिटिव पाया गया था। युवक को बैजनाथ शिफ्ट किया गया था। अब युवक की पत्नी (Wife) कोरोना पॉजिटिव आई है। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि सोमवार को कांगड़ा जिला के जौंटा में कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला सामने आया हैं। अब कांगड़ा जिला में कोरोना पॉजिटिव के कुल पंद्रह एक्टिव केस हो गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है तथा उनके भी सैंपल लिए जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group