-
Advertisement
बांद्रा बीच पर फोटो खिंचवा रहा कपल समुद्र में बहा, देखें मौत का यह खौफनाक वीडियो
मुंबई। मुंबई में हो रही जोरदार बारिश के बीच रविवार को मार्वे बीच (Marve Beach Malad) पर नहाने गए पांच में से 3 लड़के समुद्र में बह गए। 2 लड़कों को किसी तरह बचाया जा सका, जबकि 3 की तलाश अभी जारी है। इससे पहले एक दंपति का वीडियो (Couple Video Mumbai) सामने आया था, जो बांद्रा बीच पर समुद्र की ऊंची लहरों को चुनौती देते हुए एक चट्टान पर बैठकर फोटो खिंचवा रहा था कि एक बड़ी लहर ने पत्नी को समुद्र में डुबो दिया। पति को किसी तरह बचाया जा सका है।
यह भी पढ़े:पंजाब: बाढ़ में सेल्फी, बह गया नाबालिग: घग्गर का किनारा टूटा तो गांव डूबे
मलाड में मार्वे बीच पर समुद्र में बहे लड़कों को ढूंढने के लिए आधा किलोमीटर अंदर तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सभी की उम्र 12 से 16 साल के बीच है। बांद्रा बीच के वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि किस तरह जान हथेली पर रखकर एक दंपति समुद्र की लहरों के मजे ले रहे हैं और उनकी छोटी बच्ची इसका वीडियो बना रही है। बच्ची की आवाज वीडियो में साफ सुनी जा सकती है।
मुंबई में एक दंपत्ति समंदर में फोटो खिंचवा रहा था, अचानक आई लहर में डूब गई शख़्स की पत्नी, पानी में डूबकर महिला की हुई मृत्यु, देखे वीडिओ…#BreakingNews#LatestNews#ViralVideo #socialmedia #Mumbai pic.twitter.com/OH1tt5ZEnk
— Nedrick News (@nedricknews) July 16, 2023
मम्मी…मम्मी… और बेटी के सामने ही मां डूब गई
समुद्र की लहरें ऊपर उठ रही हैं और पति पत्नी ने एक दूसरे तो पकड़ा हुआ है। इसके बाद एक तेज लहर आती है और महिला को अपने साथ बहा कर ले जाती है। बच्ची और पिता स्तब्ध होकर देखते रह जाते हैं। वीडियो में ‘मम्मी-मम्मी…’ चीखती बच्ची की कांपती और घबराई आवाज साफ सुनाई दे रही है। महिला की पहचान 32 साल की ज्योति सोनार के रूप में हुई है। पति का नाम मुकेश (35) है। मुकेश ने ज्योति की साड़ी पकड़कर उसे खींचने की कोशिश की, लेकिन वह पानी का बहाव इतना जोरदार था कि ज्योति दूर बह गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए मुकेश के पैर पकड़कर उसे पानी से बाहर खींचा। वहां मौजूद और लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अगले दिन कोस्टगार्ड्स को ज्योति की बॉडी मिली।