-
Advertisement
चंबा के डलहौजी कैंट में भालुओं की दहशत, लोगों ने वन विभाग से मांगी मदद
चंबा (सुभाष महाजन)। चंबा के डलहौजी कैंट (Dalhousie Cantt) में पिछले 10 दिन से सुबह-शाम भालुओं का (Wild Bear) आतंक पसरा हुआ है। घने जंगलों से निकलकर भालू यहां आ रहे हैं। इससे डलहौजी कैंट के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। शनिवार को शाम करीब 7:30 बजे कैंट निवासी अरुण अटवाल ने कैंट बोर्ड के दफ्तर के बाहर भालू को देखा। गुरुवार सुबह भी भालू देखा गया था। डलहौजी कैंट निवासी सुनैना ने बताया कि बैलून बाजार (Balloon Bazar) में उनके घर के पास तीन भालू पिछले चार-पांच दिन से लगातार आ रहे हैं। डलहौजी कैंट के मिलिट्री हॉस्पिटल (Military Hospital Road) रोड पर भी सुबह सैर करने वाले लोगों ने भालू को देखा है। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग और प्रशासन से इस मुद्दे का हल निकालने की मांग की है।