-
Advertisement
वाइल्ड फ्लावर हॉल मामला: HPTDC ने होटल पर कब्जे का दिया वारंट, 29 को अगली सुनवाई
संजू/शिमला। आज यानी शुक्रवार को होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल (Hotel Wild Flower Hall ) को लेकर ओबेरॉय ग्रुप बनाम हिमाचल सरकार मामले में होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल सुनवाई हुई। इसमें ओबेरॉय पक्ष के वकील की ओर से सुनवाई के एडजंडमेंट की दरखास्त की गई थी। हाई कोर्ट में न्यायाधीश सत्येन वैद्य की बेंच में सुनवाई हुईं। इसके बाद अब अगली सुनवाई 29 दिसंबर को होगी। वहीं इस मामले में कोर्ट ने सरकार से अपना पक्ष रखने को कहा था। इसके बाद HPTDC की ओर से होटल पर कब्जे का वारंट (Possession Warrant) कोर्ट में दायर किया गया है। HPTDC की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ध्रुव मेहता ने वर्चुअल इस सुनवाई (Hearing) में हिस्सा लिया।
न्यायाधीश सत्येन वैद्य की बेंच में हुई सुनवाई
एडिशनल एडवोकेट जनरल आइएन मेहता ने बताया कि ईस्ट इंडिया होटल लिमिटेड बनाम हिमाचल सरकार (Himachal Govt.) मामले में यह मामला हाईकोर्ट में अदालत नंबर 6 में लगा था। न्यायधीश सत्येन वैद्य की बेंच में मामले की सुनवाई हुई। उन्होंने बताया कि ओबेरॉय पक्ष के वकील रामेश्वर लाल सूद की तरफ से एडजंडमेंट की दरखास्त की गई थी। इसके बाद मामले में अगली सुनवाई 29 दिसंबर को होगी। उन्होंने बताया कि इस बीच कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि सरकार इस संपत्ति को लेकर क्या पोजीशन लेना चाहती है इसको लेकर HPTDC की ओर से वारंट का पोजीशन कोर्ट में दायर किया गया है। जिसमें सरकार ने होटल संपत्ति को पुनः अधिग्रहण करने को कहा है।