-
Advertisement
Oscar 2022: Will Smith बेस्ट एक्टर और Jessica बेस्ट एक्ट्रेस, CODA बनी बेस्ट पिक्चर
94वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुए। इस साल प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो के होस्ट Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skye हैं। अवॉर्ड सेरेमनी में यूक्रेन में जान गंवा चुके लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और साथ ही अपील की गई कि जो मदद करने के काबिल हैं, वो आगे आएं और यूक्रेन को अपना समर्थन दें।
यह भी पढ़ें- राम चरण के जन्मदिन पर पिता चिरंजीवी ने लिखा ये खास संदेश
Will Smith को उनकी फिल्म King Richard के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया। The Eyes of Tammy Faye मूवी के लिए Jessica Chastain बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। इस साल बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में ‘CODA’ ने अवॉर्ड अपने नाम किया। Jane Campion को The Power of The Dog के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में Summer of Soul ऑस्कर जीतने में कामयाब रही। भारत की ओर से इस कैटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म Writing With Fire अवॉर्ड से चूक गई। फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ ने फैंस च्वाइस अवॉर्ड जीता। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी एक अहम् किरदार निभाया था।
Troy Kotsur को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर दिया गया। इस अवॉर्ड के लिए Ciarán Hinds (Belfast), Jesse Plemons (The Power of the Dog), J.K Simmons (Being the Ricardos) और Kodi Smit-McPhee (The Power of the Dog) को भी नॉमिनेशन मिला था लेकिन Troy Kotsur फिल्म CODA के लिए बाजी मार ले गए. Troy Kotsur दूसरे ऐसे बधिर एक्टर हैं जिन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. उन्होंने साइन लैंग्वेज के जरिए अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी खुशी जताई. Troy Kotsur ने अपने क्रू मेंबर्स और परिवार का आभार जताया और खासतौर से पिता को बहुत याद किया.
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जापान की फिल्म Drive My Car ने बाजी मारी। Dune का ऑस्कर में दबदबा रहा। इस फिल्म ने 6 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए जिनमें बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजनल स्कोर, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट साउंड, बेस्ट विजुअल इफेक्ट और बेस्ट सिनेमैटोग्राफर के अवॉर्ड शामिल हैं।
The Long Goodbye ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता. इस फिल्म की कहानी Riz Ahmed ने Aneil Karia के साथ मिलकर लिखी है.
डिज़्नी की Encanto ने बेस्ट एनिमेटेड फ़ीचर का अवॉर्ड अपने नाम किया. Sebastian Yatra ने फिल्म के गाने Dos Oruguitas पर परफॉर्म भी किया जिसे बेस्ट सॉन्ग का नॉमिनेशन भी मिला था.
‘द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल’ ने जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री
महान बास्केटबॉल खिलाड़ी लूसिया हैरिस के जीवन पर आधारित ‘द क्वीन ऑफ बास्केटबॉल’ ने लॉस एंजिल्स में अकादमी पुरस्कार समारोह में शॉर्ट सब्जेक्ट डोक्यूमेंट्र के लिए अकादमी पुरस्कार जीता। फिल्म के लिए पुरस्कार हैरिस की मृत्यु के लगभग दो महीने बाद मिला, जिन्होंने ओलंपिक महिला बास्केटबॉल इतिहास में पहला बास्केट स्कोर किया और एनबीए टीम द्वारा आधिकारिक तौर पर तैयार की गई पहली महिला थीं।निर्देशक बेन प्राउडफुट ने ऑस्कर प्री-शो के दौरान सात अन्य श्रेणियों के साथ-साथ प्रदान किया गया पुरस्कार स्वीकार किया।शकील ओ नील और स्टीफन करी ने कार्यकारी निर्माता के रूप में काम करते हुए, जुलाई 2021 में फिल्म की शुरूआत की और हैरिस का दो महीने पहले 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया।हैरिस ने 1970 के दशक में अपने मूल मिसिसिपी में डेल्टा स्टेट यूनिवर्सिटी में तीन राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतीं, फिर अमेरिकी महिला बास्केटबॉल टीम को मॉन्ट्रियल में 1976 के ओलंपिक में रजत पदक दिलाया।
ऑस्कर जीतने वाले पहले बधिर पुरुष कोत्सुर
कोडा’ स्टार ट्रॉय कोत्सुर अब ऑस्कर जीतने वाले पहले बधिर पुरुष अभिनेता हैं, क्योंकि फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया है। प्रतिष्ठित सम्मान को स्वीकार करने पर, कोस्तूर ने कहा: “मैं सिर्फ यह कहना चाहता था कि यह बधिर समुदाय, कोडा समुदाय और दिव्यांग समुदाय को समर्पित है। यह हमारा क्षण है!”कोस्तूर नामांकित होने वाली दूसरी बधिर कलाकार हैं। एक पुरस्कार जीतने वाली पहले बधिर अभिनेत्री मार्ली मैटलिन थीं, जिन्होंने ‘चिल्ड्रन ऑफ ए लेसर गॉड’ के लिए ऑस्कर जीता, उन्होंने ‘कोडा’ में उनकी पत्नी की भूमिका निभाई।’कोडा’ एक किशोर लड़की के बारे में है, जो अपने परिवार की एकमात्र सुनने वाली सदस्य है, जो गायन के अपने जुनून के माध्यम से अपने बहरे माता-पिता और भाई से जुड़ना सीख रही है।
कलाकारों ने यूक्रेन के शरणार्थियों के समर्थन में नीले रंग का रिबन पहना
यूक्रेन के शरणार्थियों का समर्थन करने के लिए जैम ली कर्टिस, डायने वॉरेन और युह-जुंग यून जैसी कई हस्तियों को नीले रंग का रिबन पहने देखा गया। वैराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के रेड कार्पेट पर, कई मशहूर हस्तियों ने संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी द्वारा प्रदान किए गए नीले रंग के रिबन को एकजुटता दिखाने के लिए पहना। ये नीले रिबन शरणार्थियों को सपोर्ट करते हैं, यूक्रेन में चल रहे रूसी आक्रमण के कारण शरणार्थी संकट का जिक्र करते हैं।ली कर्टिस ने अपने बाएं हाथ से बंधा एक नीला रिबन दिखाया जिस पर लिखा था ‘शरणार्थियों के साथ’।कर्टिस ऑस्कर में दिवंगत बेट्टी व्हाइट को एक विशेष श्रद्धांजलि दे रहे हैं, और अपनी पोती मैगी गिलेनहाल का समर्थन कर रहे हैं, जिन्हें ‘द लॉस्ट डॉटर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुकूलित पटकथा के लिए नामांकित किया गया है।संगीतकार डायने वारेन ने रेड कार्पेट पर वही नीला ‘शरणार्थियों के साथ’ रिबन पहना था।